खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह।
पंजाब सरकार के बाद अब नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) भी खालिस्तान समर्थक व खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह को घेरने की तैयारी में हैं। आज सुबह ही मोगा व अमृतसर में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की टीमों ने रेड की है। मिली जानकारी के अनुसार ये र
.
वहीं, मोगा में हल्का बाघापुराना के कस्बा स्मालसर में कविश्री मक्खन सिंह मुसाफिर के घर रेड की गई है। मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर में एक रेड रईया के पास फेरुमन रोड पर अमृतपाल सिंह के चाचा प्रगट सिंह के घर पर की गई है।
जबकि दूसरी रेड अमृतसर में सठियाला के पास बुताला में जीजा और तीसरी लोकेशन मेहता में अमृतपाल के जीजा के जीजा के घर की गई है। तीनों ही रेड अमृतपाल से जुड़ी हुई हैं। अनुमान है कि इस रेड में NIA अमृतपाल सिंह को से फोरन से होने वाली फंडिंग से जुड़े सबूत व जानकारियां ढूंढने पहुंची है।