Wednesday, April 2, 2025
Wednesday, April 2, 2025
Homeमध्य प्रदेशशिवपुरी में आज 6 घंटे तक बिजली कटौती: सुबह 11 बजे...

शिवपुरी में आज 6 घंटे तक बिजली कटौती: सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक होगा मेंटेनेंस; ये कॉलोनियां होंगी प्रभावित – Shivpuri News



शिवपुरी में आज (30 मार्च) आवश्यक रखरखाव कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। विद्युत मंडल ने दो अलग-अलग समय में कटौती की योजना बनाई है।

.

33 केवी फतेहपुर और मनियर फीडर पर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली कटौती होगी। इससे श्रीराम कॉलोनी, रघुवंशी कोठी, पोहरी चौराहा और गायत्री कॉलोनी प्रभावित होंगी। साथ ही हाथीखाना, सिटी सेंटर कॉलोनी और हनुमान कॉलोनी में भी बिजली नहीं रहेगी। अमृत विहार कॉलोनी, बस स्टैंड और मनियर बीज गोदाम क्षेत्र में भी कटौती होगी। दुबे नर्सरी, लालमाटी और मुद्गल कॉलोनी भी प्रभावित होंगी। फतेहपुर गांव, जाटव मोहल्ला और परिहार मोहल्ले में भी बिजली नहीं रहेगी।

ये क्षेत्र भी होंगे प्रभावित 11 केवी टीवी टावर और अस्पताल फीडर पर सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक कटौती होगी। इससे पटेल नगर, अशोक विहार और शिवशक्ति नगर प्रभावित होंगे। विवेकानंद पुरम, शांति नगर और हाथीखाना में भी बिजली नहीं रहेगी। नवाब साहब रोड, नाई की बगिया और अस्पताल चौराहे के आसपास के क्षेत्र भी प्रभावित होंगे।

विद्युत विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे कटौती के समय को ध्यान में रखकर अपने कार्यों की योजना बनाएं। असुविधा से बचने के लिए पहले से तैयारी कर लें।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular