Wednesday, April 2, 2025
Wednesday, April 2, 2025
Homeउत्तर प्रदेशहिंदू नव वर्ष पर RSS का पथ संचलन: बिजनौर में कई...

हिंदू नव वर्ष पर RSS का पथ संचलन: बिजनौर में कई जगहों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत, सुरक्षा में पुलिस रही तैनात – Bijnor News


जहीर अहमद , बिजनौर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बिजनौर में RSS ने पथ संचलन किया।

बिजनौर में हिंदू नव वर्ष के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने अलग-अलग स्थानों पर पथ संचलन निकाला। नजीबाबाद में सुबह 10 बजे छजमल दास धर्मशाला से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। धर्मशाला में पहले विशेष बौद्धिक कार्यक्रम हुआ। इसके बाद स्वयंसेवकों ने नगर के मुख्य मार्गों पर पथ संचलन किया।

पूरे कार्यक्रम के दौरान पुलिस सुरक्षा व्यवस्था मौजूद रही। नांगल खंड में मुस्सेपुर और राजपुर नवादा मंडल के स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में पथ संचलन किया। यह कार्यक्रम नव वर्ष और RSS के आद्य सरसंघचालक के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया।

बिजनौर में RSS ने पथ संचलन किया।

बिजनौर में RSS ने पथ संचलन किया।

बिजनौर में RSS ने पथ संचलन किया।

बिजनौर में RSS ने पथ संचलन किया।

कई पदाधिकारी रहे मौजूद कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आचार्य विक्रम सिंह ने कहा कि इसी दिन प्रकृति की उत्पत्ति हुई थी। उन्होंने स्वयंसेवकों से परिवार, प्रबोधन और पर्यावरण पर ध्यान देने का आह्वान किया। कार्यक्रम में खंड संघचालक सतपाल सिंह, खंड कार्यवाह पंकज सिंह समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। मंडावली पुलिस ने भी पथ संचलन में सहयोग किया।

पूरे अनुशासन से लिया भाग सभी स्वयंसेवकों ने पूर्ण अनुशासन के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर खंड संघ चालक सतपाल सिंह, खंड कार्यवाह पंकज सिंह, नितिन कुमार, मोहित चौहान,मोहन सिंह, विवेक राजपूत, बलराज त्यागी, चौधरी ईशम सिंह,अनुज चौधरी, अतुल कुमार, डा रितेश सैन, अतुल त्यागी, ओमकार सिंह, शैलभ सिंह आदि ने भाग लिया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular