Thursday, April 3, 2025
Thursday, April 3, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअब कानपुर में घर का नक्शा पास कराना सस्ता: उद्योगों को...

अब कानपुर में घर का नक्शा पास कराना सस्ता: उद्योगों को देने होंगे अधिक चार्ज, निरीक्षण शुल्क भी कम किया गया – Kanpur News



एक अप्रैल यानि आज से घर और दुकान का नक्शा पास कराने के लिए नई दरें लागू की गई हैं। खासतौर पर आवासीय कॉमर्शियल और व्यावसायिक को नक्शा पास करना के लिए कम दर देनी होगी, लेकिन उद्योगों का ज्यादा भुगतान करना होगा।

.

निरीक्षण शुल्क भी केडीए ने कम कर दिया है। वहीं, बढ़ोतरी सिर्फ 4.31% की हुई है। नई दरों को केडीए में आज से लागू भी कर दिया गया है।

सभी मदों में परिवर्तन किया

हर साल की तरह कानपुर विकास प्राधिकरण ने 2025-26 के लिए भवन मानचित्र स्वीकृत की सभी मदों में परिवर्तन कर दिया गया है। इस बार शहरवासियों को राहत देते हुए ज्यादातर मदों को पिछले साल से कम किया गया है। सिर्फ औद्योगिक मदों में ही बढ़ोतरी की गई है।

ग्रुप हाउसिंग को भी कम किया गया है। बाह्म विकास शुल्क में भी बढ़ोतरी की गई है। नगरीय विकारा शुल्क भी बढ़ाया गया है। केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्जाल, सचिव अभय कुमार पांडेय और चीफ टाउन प्लानर मनोज कुमार ने आपसी चर्चा के बाद नई दरों को लागू कर दिया है।

ये है नई दरे

आवासी के लिए प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से मानचित्र के लिए 5 रुपए, निरीक्षण शुल्क 20 रुपए, बाह्म विकास शुल्क 2473 और मलबा शुल्क 52 रुपए देने होंगे।

ग्रुप हाउसिंग के लिए मानचित्र शुल्क 15 रुपए देने होंगे। व्यावसायिक के 30 रुपए देने होंगे। औद्योगिक के लिए 1 हजार वर्ग मीटर के लिए 2345 रुपए देने होंगे। अगर 1 हजार वर्ग मीटर से अधिक है तो 23376 रुपए का शुल्क देना होगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular