Saturday, April 5, 2025
Saturday, April 5, 2025
Homeमध्य प्रदेशमहिला के घर में घुसा पड़ोसी: जेवर छीने, पत्थर मारकर कर...

महिला के घर में घुसा पड़ोसी: जेवर छीने, पत्थर मारकर कर दी हत्या – Tendukheda News



मंगलवार को तारादेही थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बासी ग्राम में अहिरवार समाज की वृद्ध महिला की हत्या पत्थर पटककर कर दी। आरोपी लूट के उद्देश्य से महिला के घर में घुसा था। महिला के विरोध करने पर हत्या कर शव घसीटकर सड़क पर लाकर डाल दिया। पूरे गांव में

.

हत्या के बाद आरोपी अपने घर चला गया। मृतक के परिजन को जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे। आरोपी के घर जाकर पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी ने तलवार से दो परिजन पर हमला कर दिया। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही तारादेही पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी।

जानकारी के अनुसार बासी ग्राम निवासी मुकेश पिता सुटई यादव सुबह 8.30 बजे पड़ोस में रहने वाली मूलाबाई (70) पति भुजआ अहिरवार के घर लूट की नियत से घुसा था। महिला के साथ मारपीट करते हुए आरोपी ने पहले महिला के गले का सोने का ताबीज छीना और फिर नाक की नथ खींची, जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने घर के अंदर रखे पत्थर से सिर पर वार कर हत्या कर दी। घसीटते हुए सड़क पर ले आया और अपने घर चला गया। जब महिला के रिश्ते के भाई बृजेश बेन, पप्पू बेन आरोपी मुकेश के घर पहुंचे तो उन पर तलवार से हमला कर घायल कर दिया।

गांव में हंगामा करने पर ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया और रस्सी से बांधकर पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सागर और दमोह से एफएलएस, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम जांच के लिए पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए तेंदूखेड़ा भेजा गया। वहीं गांव के लोगों ने बताया कि आरोपी सनकी है और पहले भी कुछ लोगों पर गांव में ही हमला कर चुका है। तारादेही थाना प्रभारी राजीव पुरोहित ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular