छठ महापर्व को लेकर पटना में ट्रैफिक रूट में बदलाव किए गए हैं। ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने बताया कि 60 पॉइंट्स पर 125 ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारी को लगाया गया है। साथ ही 300 से अधिक पुलिसकर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अलावा 6 क्रेन की भी तैनाती क
.
दीघा मोड़ से आशियाना की ओर भी बदलाव
3 अप्रैल को 02:00 बजे दोपहर से शाम 05:30 बजे तक एवं 4 अप्रैल को शाम 3 बजे से 6 बजे तक दीघा मोड़ से आशियाना मोड़ की तरफ (उत्तर से दक्षिण की ओर) वाहनों का परिचालन नहीं होगा। इस दौरान सभी वाहन रामजीचक मोड़ से नहर रोड होते हुए (बेली रोड) जा सकेंगी।
गायघाट की ओर जाने वाली वाहन ये वाहन पुरानी बाईपास अथवा न्यूबाईपास से सीधे धनकी मोड़, शीतला माता मंदिर अथवा बिस्कोमान गोलम्बर से गायघाट की ओर चली जायेगी और नजदीक के निर्धारित पार्किंग स्थल में पार्क करेंगे। जेपी गंगा पथ का उपयोग वर्जित रहेगा।

रामजीचक आरओबी के पास भी बदलाव रहेगा
1. रामजीचक आरओबी से किसी भी प्रकार के वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
2. दीघा (रामजीचक) अशोक राजपथ से जेपी सेतु के नीचे छठव्रतियों/श्रद्धालुओं के वाहनों को पाटली पथ उत्तरी छोर के पास से यू-टर्न कराकर पाटली पथ पर पार्क कराया जायेगा।
