Friday, April 4, 2025
Friday, April 4, 2025
Homeदेशहरियाणा के करनाल में सरपंच ने ₹3 करोड़-थार जीती: पंजाब-लखनऊ के...

हरियाणा के करनाल में सरपंच ने ₹3 करोड़-थार जीती: पंजाब-लखनऊ के IPL मैच में ₹49 में टीम बनाई, ₹90 लाख टैक्स काट मिलेगा इनाम – Karnal News


3 करोड़ और थार जीतने के बाद सरपंच और उनकी पत्नी बेहद खुश हैं।

हरियाणा के करनाल में सरपंच ने माई 11 सर्किल ऐप पर IPL मैच में टीम बनाकर 3 करोड़ और थार जीती है। शेखपुरा सुहाना गांव के सरपंच विक्रम गरीब परिवार से आते हैं। पहले भी वह ऑनलाइन गेम खेलकर छोटी-मोटी रकम जीत चुके हैं। इतनी बड़ी राशि जीतने के बाद विक्रम के पर

.

विक्रम ने बताया कि मैं 2019 से ऑनलाइन गेम खेल रहा हूं। इससे पहले भी साल 2021 में 2.70 लाख रुपए जीते थे। IPL में 1 अप्रैल को हुए पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायन्ट्स के मैच में अपनी 49 रुपए में टीम बनाई थी। इसमें मुझे रैंक-1 मिली। इसमें मुझे 3 करोड़ और महिंद्रा थार मिली है। इसके अलावा ड्रीम-11 ऐप से भी 2 लाख रुपए मिले हैं।

मोबाइल पर जीती हुई रकम दिखाता विक्रम।

बोले- मैंने खेल की तरह खेला विक्रम ने ऑनलाइन गेम खेलने वालों को सलाह दी कि इसे सिर्फ खेल की तरह ही खेलें और इसकी लत न लगाएं। मैंने रिस्क लेकर टीम बनाई थी, इसलिए जीता, लेकिन यह हर बार नहीं होता।

विक्रम ने आगे कहा- जीती हुई रकम का क्या करना है, इस पर कोई फैसला नहीं लिया है, लेकिन 3 करोड़ रुपए पर करीब 30% टैक्स देना पड़ेगा, जो लगभग 90 लाख रुपए होगा।

विक्रम की पत्नी रेखा ने बताया कि जब मुझे यह खबर मिली, तो मैं हैरान रह गई। कभी सोचा भी नहीं था कि हम करोड़पति बन जाएंगे। जब नाम आया तो यकीन ही नहीं हुआ। खुशी कैसे बयां करूं, कुछ समझ में नहीं आ रहा।

  • पंजाब और लखनऊ टीम में सरपंच की बनाई टीम
  • पंजाब और लखनऊ के मुकाबले की अल्टीमेट टीम

CSC पर ऑपरेटर हैं विक्रम विक्रम ने बताया कि मैं कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर ऑपरेटर का काम करता हूं। इसी से मेरा घर चलता है। सरपंच बनने के बाद भी गांव के विकास कार्यों पर भी ध्यान दे रहा हूं। पंचायत फंड से गांव में गली-नालों का निर्माण, सीसीटीवी लगवाने और सफाई व्यवस्था पर काम किया है।

गेम में 3 करोड़ रुपए जीतने की सूचना के बाद सरपंच के घर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया।

गेम में 3 करोड़ रुपए जीतने की सूचना के बाद सरपंच के घर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया।

पिता बोले- यकीन नहीं हो रहा कि बेटा करोड़पति बना विक्रम के पिता वेद प्रकाश ने बताया कि जब मुझे रात को बेटे की जीत की खबर मिली, तो मैंने यकीन नहीं किया। विक्रम ने मुझे फोन पर स्क्रीनशॉट भी दिखाया। मेरा बेटा क्रिकेट का बहुत शौक रखता है, लेकिन उसने यह भी कभी नहीं सोचा होगा कि ऑनलाइन गेम उसे करोड़पति बना देगा। अभी भी यकीन नहीं हो रहा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular