Saturday, April 5, 2025
Saturday, April 5, 2025
Homeउत्तर प्रदेशवक्फ संशोधन विधेयक पर सपा सांसद का विरोध: अफजाल अंसारी बोले-...

वक्फ संशोधन विधेयक पर सपा सांसद का विरोध: अफजाल अंसारी बोले- पसमांदा मुस्लिमों के नाम पर वक्फ संपत्तियों को बेचने की तैयारी – Ghazipur News


कृपा कृष्ण ‘केके’ | गाजीपुर10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने संसद में वक्फ संशोधन विधेयक का जोरदार विरोध किया। उन्होंने सरकार से पूछा कि वक्फ संपत्तियों के संरक्षण के लिए नए कानून की जरूरत क्यों पड़ी।

अंसारी ने कहा कि सरकार पसमांदा मुस्लिमों को अधिकार देने की बात कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने बहुसंख्यक वर्ग का आरक्षण समाप्त कर दिया। साथ ही उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक समुदाय के पिछड़े वर्ग की स्थिति पर भी सवाल उठाए।

सपा सांसद ने महिला आरक्षण का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि जो सरकार अपने सदन के मुखिया के परिवार की सुरक्षा नहीं कर सकी, वह अल्पसंख्यक महिलाओं को अधिकार देने की बात कर रही है।

अंसारी ने राष्ट्रीय स्मारकों के संरक्षण पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि लाल किले को निजी हाथों में सौंप दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि मुंबई की सबसे ऊंची रिहायशी इमारत, जो यतीमखाने की जमीन पर बनी है, उसे बचाने के लिए यह विधेयक लाया गया है।

गृह मंत्री के बयान पर टिप्पणी करते हुए अंसारी ने कहा कि सरकार मस्जिद, ईदगाह और कब्रिस्तान को छोड़कर खाली जमीनों को बेचने की बात कर रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि इन जमीनों को कौन बेचेगा और कौन खरीदेगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular