झजजर सामान्य अस्पताल में मौजूद मृतक के परिजन।
हरियाणा के झज्जर में बीती देर रात एक कार ड्राइवर की सड़क हादसे में मौत होने का मामला सामने आया है। कार चालक झज्जर से अपने गांव की ओर जाते समय तेज रफ्तार ट्राला ने टक्कर मार दी जिसके कारण व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने ट्राला चालक के खिला
.
झज्जर जिले के गांव तलाव निवासी सुखबीर की एक सड़क हादसे में मौत हुई है। सुखबीर अपने काम को करने के बाद वह झज्जर से गांव तलाव जा रहा था। व्यक्ति जब अपने गांव के स्टैंड पर पहुंचा तो सामने से आ रहे ट्राले ने उसमें टक्कर मार दी। जिसके कारण व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया जहां पर उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
झज्जर से दादरी मार्ग पर तलाव गांव के नजदीक एक कर चालक को तेज रफ्तार ट्राले ने सामने से टक्कर मार दी। सड़क दुर्घटना में घायल को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल झज्जर लाया गया। जहां उपचार के दौरान उसने डॉक्टर ने घायल को मृत घोषित कर दिया।
ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज
मिली जानकारी अनुसार मृतक की पहचान सुखबीर(47) पुत्र आसाराम वासी तलाव के तौर पर की हुई है। जो कि पेशे से एक किसान था। उसे एक बेटा व एक बेटी है। देर रात वह अपनी कार में सवार होकर निजी काम खत्म करके झज्जर से घर आ रहा था। इसी दौरान बीच मार्ग उसकी कार को सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिस कारण उसकी मौत हो गई। मामले में परिजनों के बयान पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।