बिशुनपुरा। बिशुनपुरा थाना ने फर्जी फोनपे ऐप की मदद से लोगों से धोखाधड़ी करने ने दो युवको को किया गिरफ्तार 1.आयुष दुबे,पिता -प्रशांत दुबे 2.हर्षित कुमार तिवारी, पिता -रामभद्र तिवारी पता हरिनामाड़, थाना चैनपुर, जिला पलामू को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
ठग नकली यूपीआई ऐप के जरिये कियूआर कोड स्कैन करके फिर पेमेंट करके फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाता है और इस ऐप से पेमेंट करने के बाद साउंड और नोटिफिकेशन भी आता है जो की रियल ऐप की तरह हीं लगता है ऐसे मे साउंड और स्क्रीनशॉट से लोगों को लगता है की पेमेंट हो गई और लोग इस तरह से स्कैम मे फंस जाते हैँ।