Saturday, April 12, 2025
Saturday, April 12, 2025
Homeपंजाबअबोहर में बच्चों के विवाद में परिवार पर जानलेवा हमला: पड़ोसियों...

अबोहर में बच्चों के विवाद में परिवार पर जानलेवा हमला: पड़ोसियों ने बुजुर्ग, बेटे-बहू को किया घायल, बच्ची को भी पीटा – Abohar News


वारदात के बाद अस्पताल में दाखिल घायल महिला।

पंजाब के फाजिल्का जिले के अबोहर में स्थित गांव दाने वाला सत कोसी में बच्चों का मामूली विवाद बड़ी हिंसा में बदल गया। पड़ोसियों ने एक परिवार पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में 70 वर्षीय बुजुर्ग नरसिंह, उनके बेटे सुखदीप और बहू रिंपल गंभीर रूप

.

वारदात में घायल बुजुर्ग

बच्ची की किताबें फाड़ने पर विवाद

जानकारी देते हुए नरसिंह ने बताया कि उनकी पोती हुसनप्रीत पांचवीं कक्षा में पढ़ती है। पड़ोस में रहने वाली कुछ बच्चियां अक्सर उसे परेशान करती और उसकी किताबें-कॉपियां फाड़ देती थी। मामले को लेकर पहले गांव की पंचायत में शिकायत की गई। सरपंच ने दोनों पक्षों की पंचायत बुलाने का आश्वासन दिया। शाम तक पंचायत नहीं हुई, तो नरसिंह अपने बेटे सुखदीप और बहू रिंपल के साथ पड़ोसियों के घर समझाने गए।

जानकारी देते हुए घायल युवक।

जानकारी देते हुए घायल युवक।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इस दौरान पड़ोसियों ने उन पर हमला कर दिया। हमले में रिंपल और सुखदीप के सिर पर गंभीर चोटें आई। नरसिंह का हाथ टूट गया। पड़ोसियों ने 10 वर्षीय हुसनप्रीत के साथ भी मारपीट की। सभी घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने थाना खुईयां सरवर पुलिस को सूचना दी है। पुलिस ने बताया कि घायलों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular