सुलतानपुर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
उत्तर प्रदेश के मत्स्य मंत्री डॉ. संजय निषाद का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। निषाद जयंती के मौके पर सामने आए इस वीडियो में मंत्री एक युवक से जूते पहनवाते नजर आ रहे हैं। यह घटना 18 मार्च की सुबह की है। सुल्तानपुर जिले के लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस में मंत्री संजय निषाद संवैधानिक अधिकार न्याय यात्रा के लिए तैयार हो रहे थे।
इसी दौरान किसी ने उनका वीडियो बना लिया।इसी दिन पीपी कमैचा ब्लॉक के मदारडीह में एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने विवादित बयान दिया। एक महिला की शिकायत पर उन्होंने मंच से कहा, मैं यहां 7 दरोगा का हाथ-पैर तुड़वाकर और उन्हें गड्ढे में फेंकवाकर पहुंचा हूं।
मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि वह लोगों की समस्याओं का तुरंत समाधान कर सकते हैं। उन्होंने कहा, मैं 5 मिनट में मुख्यमंत्री को मामला बता सकता हूं। आप लोग देर से बताते हैं, जेल जाने के बाद शिकायत करते हैं। मेरा मोबाइल नंबर सबके पास है, नहीं है तो इंटरनेट से ले सकते हैं। उन्होंने अधिकारियों पर भी टिप्पणी की।
मंत्री ने कहा कि अगर डीएम या एसपी 5 मिनट में जवाब नहीं देते, तो वह सीधे मुख्यमंत्री को शिकायत भेज देते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि डीएम और एसपी शाम को चले जाते हैं।