Friday, April 18, 2025
Friday, April 18, 2025
Homeबिहार'अल्पसंख्यक समुदाय के लिए नीतीश कुमार ने किया काम': वक्फ बिल...

‘अल्पसंख्यक समुदाय के लिए नीतीश कुमार ने किया काम’: वक्फ बिल पर मंत्री जमा खान बोले- मुख्यमंत्री ने मदरसों का किया विकास – Kaimur News


प्रदेश के मंत्री जमा खान ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लिए सबसे ज्यादा काम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन ने किया है।

.

जमा खान ने कहा कि पहले जिन्हें अल्पसंख्यक समुदाय का नेता बनाया गया, उन्होंने कोई काम नहीं किया। नीतीश कुमार के नेतृत्व में कब्रिस्तान की सुरक्षा, मदरसों का विकास और शिक्षकों के वेतन में बढ़ोतरी जैसे महत्वपूर्ण काम हुए हैं।

नीतीश कुमार ने चर्चा कर निकाला समाधान

मंत्री ने बताया कि वक्फ संशोधन बिल में जिन मुद्दों पर परेशानी थी, उन पर नीतीश कुमार ने चर्चा की और समाधान निकाला। उन्होंने कहा कि 37 जिलों में मुख्यमंत्री के निर्देश पर आवासीय स्कूल बनाए जा रहे हैं।

जमा खान ने 2005 से पहले और बाद की स्थिति की तुलना की। उन्होंने कहा कि पहले सड़क और बिजली की स्थिति खराब थी। दंगे होते थे, लेकिन नीतीश कुमार के नेतृत्व में न तो दंगे हुए और न ही सामाजिक सौहार्द बिगड़ा। उन्होंने दावा किया कि आज बिहार विकास के मामले में देश में नंबर एक पर है।

जदयू में आपसी मतभेद पर उन्होंने कहा कि पार्टी में लोगों का आना-जाना लगा रहता है। उन्होंने जाति की राजनीति से दूरी बनाते हुए कहा कि सबको मिलकर चलना है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular