Tuesday, April 29, 2025
Tuesday, April 29, 2025
Homeछत्तीसगढआरक्षक के घर से चोरी गई AK47 व कारतूस जब्त: जमीन...

आरक्षक के घर से चोरी गई AK47 व कारतूस जब्त: जमीन में गड़ी मिली राइफल, तीन आरोपी हिरासत में, जल्द खुलासा करेगी पुलिस – Ambikapur (Surguja) News


आरक्षक के घर से चोरी हुई थी AK47 रायफल व 90 कारतूस

अंबिकापुर के गांधीनगर में पुलिस जवान के घर से एके-47 राइफल और 90 कारतूस के साथ जेवरात की चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई। आरोपियों ने चोरी के बाद राइफल एवं कारतूस

.

जानकारी के मुताबिक, अंबिकापुर के गांधीनगर निवासी पुलिस आरक्षक आशीष तिर्की, जिला पंचायत बलरामपुर के सीईओ नयनतारा तोमर का गनमैन है। आशीष तिर्की 30 मार्च को सीईओ के साथ अंबिकापुर आया था और गांधीनगर स्थित घर पहुंचा। 01 अप्रैल को वह अपनी पत्नी के साथ ससुराल ग्राम बटईकेला चला गया था। रात में चोरों ने उसके घर से AK47 राइफल, कारतूस और जेवरातों की चोरी कर ली।

आरोपियों के पकड़े जाने के बाद थाने पहुंचे एसपी

कुछ ही घंटों में आरोपियों तक पहुंची पुलिस आरक्षक आशीष तिर्की की मां 02 अप्रैल को कोरबा से वापस घर पहुंची तो चोरी का पता चला। चोरों ने घर के सामानों को बिखेर दिया था। घटनास्थल पर पहुंचे एएसपी अमोलक सिंह सहित गांधीनगर पुलिस की टीम आरोपियों की पतासाजी में जुटी थी। पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज की जांच की तो पुराने शातिर चोर सागर चौहान पर चोरी का संदेह हुआ।

घर में सोता मिला आरोपी गांधीनगर पुलिस टीम शुक्रवार सुबह सागर चौहान के घर पहुंची तो उसकी मां ने बताया कि सागर घर में नहीं है, वह बनारस गया है। पुलिस टीम ने घर के कमरों की जांच की तो वह घर में सोता मिला। पुलिस ने उसे पूछताछ की तो उसने तीन अन्य साथियों के साथ चोरी करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसके अन्य दो साथियों को भी हिरासत में लिया है। एक आरोपी की तलाश की जा रही है।

जमीन में गड़ी हुई मिली राइफल व मैगजीन पूछताछ में सागर चौहान ने आरक्षक आशीष तिर्की के घर चोरी करना स्वीकार कर लिया। आरक्षक की सर्विस राइफल एवं मैगजीन को सागर चौहान ने घर के बगल में जमीन में गड्ढा खोदकर गाड़ दिया था। पुलिस ने जमीन खोदकर एके 47 राइफल एवं भरी हुई 3 मैगजीन बरामद की है। आरक्षक के घर से चोरी हुए जेवर भी आरोपियों के कब्जे से बरामद हुए हैं। एक फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

आरोपियों से की जा रही पूछताछ आरोपियों को हिरासत में लिए जाने की जानकारी मिलने पर सरगुजा एसपी एवं एएसपी भी गांधीनगर थाने पहुंचे। सरगुजा एसपी योगेश पटेल ने बताया कि संदेहियों से पूछताछ की जा रही है। कुछ बरामदगी भी की जानी है। चोरी गई राइफल एवं कारतूस जब्त कर लिए गए हैं। पुलिस मामले का खुलासा जल्द करेगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular