Tuesday, April 29, 2025
Tuesday, April 29, 2025
Homeबिहाररेलवे ने 4 स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ाई: दानापुर-रक्सौल रूट...

रेलवे ने 4 स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ाई: दानापुर-रक्सौल रूट पर जून-जुलाई तक चलेंगी ट्रेनें, 5 अप्रैल से परिचालन शुरू – Jamui News



रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। यात्रियों की बढ़ती संख्या और सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए रेलवे ने चार स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ा दी है। हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने इस बारे में जानकारी दी।

.

हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन (07051) 5 अप्रैल से 28 जून तक हर शनिवार को हैदराबाद से चलेगी। वहीं रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल (07052) 8 अप्रैल से 1 जुलाई तक हर मंगलवार को रक्सौल से रवाना होगी।

यात्रियों को होगी सुविधा

इसी तरह चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल (07005) 7 अप्रैल से 30 जून तक हर सोमवार को चर्लपल्ली से चलेगी। रक्सौल-चर्लपल्ली स्पेशल (07006) 10 अप्रैल से 3 जुलाई तक हर गुरुवार को रक्सौल से रवाना होगी। यह निर्णय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular