दतिया के प्रसिद्ध पीतांबरा पीठ मंदिर में चैत्र नवरात्र की अष्टमी के मौके पर भारी भीड़ उमड़ी। इसी भीड़ का फायदा उठाकर एक अज्ञात चोर ने एक महिला श्रद्धालु से सोने की चेन चोरी कर ली। घटना नवीन उत्तर द्वार के पास की है, जहां भीड़ में धक्का-मुक्की के दौरा
.
रिछरा फाटक की रहने वाली केशर देवी माता के दर्शन के लिए मंदिर पहुंची थीं। जैसे ही उन्हें चोरी का अहसास हुआ, उन्होंने शोर मचाया, लेकिन तब तक चोर भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो चुका था। चोरी गई चेन का वजन 20 ग्राम बताया गया है, जिसकी बाजार कीमत लगभग दो लाख रुपए है।
थाने में दर्ज हुई शिकायत
पीड़िता ने मामले की शिकायत कोतवाली थाना में दर्ज कराई है। थाना प्रभारी धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि शनिवार को पीतांबरा मंदिर में श्रद्धालुओं की सबसे अधिक भीड़ उमड़ती है। नवरात्र के अवसर पर यह भीड़ कई गुना बढ़ जाती है।