Thursday, April 17, 2025
Thursday, April 17, 2025
Homeपंजाबबरनाला में 4 नशा तस्कर गिरफ्तार: एक फरार, 75 बोरी चूरा...

बरनाला में 4 नशा तस्कर गिरफ्तार: एक फरार, 75 बोरी चूरा पोस्त पकड़ा; ब्रेजा कार और टेंपो बरामद – Barnala News



पुलिस की जब्त में चार आरोपी निर्मल सिंह निम्मा, बेअंत सिंह बंटी, इंद्रजीत और हरजिंदर।

पंजाब के बरनाला में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 15 क्विंटल चूरा पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को नामजद किया है। इनमें से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

.

जिला पुलिस प्रमुख मोहम्मद सरफराज आलम ने प्रेस वार्ता में बताया कि सीआईए स्टाफ की टीम को बठिंडा-बरनाला रोड पर यह सफलता मिली। टीम ने 75 बोरियों में भरा चूरा पोस्त बरामद किया। आरोपियों से एक ट्रक, एक छोटा हाथी टेंपो और एक ब्रेजा कार भी जब्त की गई है।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान

गिरफ्तार आरोपियों में निर्मल सिंह निम्मा, बेअंत सिंह बंटी, इंद्रजीत और हरजिंदर शामिल हैं। एक आरोपी जगसीर सिंह अभी फरार है। पुलिस के अनुसार, बेअंत सिंह एक पेशेवर अपराधी है। उस पर नशा तस्करी, मारपीट और आर्म्स एक्ट के कुल 7 मामले दर्ज हैं।

निर्मल सिंह निम्मा पर चोरी और नशा बेचने के दो मामले दर्ज हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जांच में और भी खुलासे होने की संभावना है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular