.
स्वच्छ भारत मिशन के तहत नपा ने इंफार्मेशन एजुकेशन एंड कम्यूनिकेशन आईसी सपोर्ट व एमआईएस डाटा कलेक्शन एंड कंडक्ट सर्वे फॉर सोलिड एंड लिक्विट वेस्ट मैनेजमेंट के तहत शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण के कार्य के लिए एनजीओ संस्थाओं के टेंडर बुलाए थे। जिसके तहत एक साल के लिए चयनित कंपनी को कार्य दिया जाता। इसके लिए तीन कंपनियों के टेंडर डाले। जिसमें से दो को दस्तावेजों की कमी के कारण निरस्त कर दिया। निरस्त किए टेंडर के कंपनी ओम साईं विजन ने निरस्ती के कारण को गलत बताते हुए इसकी लिखित शिकायत कलेक्टर कार्यालय व नपा कार्यालय में की। मामले में सीएमओ हेमेश्वरी पटले ने बताया शिकायत निराधार है। जिस कंपनी ने शिकायत की है उनके दस्तावेज में कमियां हैं। साथ ही अब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है इसके टेंडर अब तक स्वीकृत नहीं हुए हैं।