Saturday, December 28, 2024
Saturday, December 28, 2024
Homeराज्य-शहरस्वच्छ सर्वेक्षण के टेंडर में नियम विरुद्ध निविदा के चयन की शिकायत...

स्वच्छ सर्वेक्षण के टेंडर में नियम विरुद्ध निविदा के चयन की शिकायत – narmadapuram (hoshangabad) News


.

स्वच्छ भारत मिशन के तहत नपा ने इंफार्मेशन एजुकेशन एंड कम्यूनिकेशन आईसी सपोर्ट व एमआईएस डाटा कलेक्शन एंड कंडक्ट सर्वे फॉर सोलिड एंड लिक्विट वेस्ट मैनेजमेंट के तहत शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण के कार्य के लिए एनजीओ संस्थाओं के टेंडर बुलाए थे। जिसके तहत एक साल के लिए चयनित कंपनी को कार्य दिया जाता। इसके लिए तीन कंपनियों के टेंडर डाले। जिसमें से दो को दस्तावेजों की कमी के कारण निरस्त कर दिया। निरस्त किए टेंडर के कंपनी ओम साईं विजन ने निरस्ती के कारण को गलत बताते हुए इसकी लिखित शिकायत कलेक्टर कार्यालय व नपा कार्यालय में की। मामले में सीएमओ हेमेश्वरी पटले ने बताया शिकायत निराधार है। जिस कंपनी ने शिकायत की है उनके दस्तावेज में कमियां हैं। साथ ही अब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है इसके टेंडर अब तक स्वीकृत नहीं हुए हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular