Saturday, April 19, 2025
Saturday, April 19, 2025
Homeहरियाणागुरुग्राम के संस्कृत महाविद्यालय पहुंचे केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल: कहा-हम दुनिया...

गुरुग्राम के संस्कृत महाविद्यालय पहुंचे केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल: कहा-हम दुनिया के मेंटर, जाति व्यवस्था छोड़ एक हरियाणा के साथ आगे बढ़े – gurugram News


गुरुग्राम के हरि मंदिर संस्कृत महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव में पहुंचे मनोहर लाल।

गुरुग्राम में पटौदी के हरि मंदिर संस्कृत महाविद्यालय का 105वां वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल शनिवार देर शाम को कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि दशकों से यह संस्था न केवल विभिन्न शैक्षणि

.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की जो संकल्पना की है। जनजागरण के तहत उसमें निरन्तर आमजन का सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का पथ प्रदर्शक (Mentor) बनें, हम सभी को अपने सामूहिक प्रयासों से देश को उस स्तर तक लेकर जाना है। क्योंकि विश्व गुरु बनने के लिए आर्थिकी महत्वपूर्ण नहीं है। उससे ज्यादा जरूरी है कि उस देश के लोगों का सामाजिक जीवन में आचरण कैसा है। जिसका रास्ता हमारे गुरुओं के सानिध्य से निकलता है।

गुरुग्राम के हरि मंदिर संस्कृत महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव में संबोधित करते मनोहर लाल

समस्याओं का हल निकाल रहे प्रधानमंत्री

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की समस्याओं का एक-एक करके हल निकाला जा रहा है। यह उनके सार्थक प्रयासों का ही हिस्सा है कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर अब तक जो भी अभियान शुरू किए गए हैं। उसमें देश के सभी नागरिकों ने प्रमुखता से अपनी सहभागिता निभाई है। वर्ष 2023 में निकाली गई विकसित भारत यात्रा इसका श्रेष्ठ उदाहरण है। प्रदेश के लोगों को भी जाति व्यवस्था से हटकर हरियाणा एक- हरियाणवी एक के ध्येय के साथ आगे बढ़ना चाहिए।

हरि मंदिर संस्कृत महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव में पहुंचे मनोहर लाल।

हरि मंदिर संस्कृत महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव में पहुंचे मनोहर लाल।

समारोह में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि भारत ऋषि मुनियों की धरती है। यहां का कण कण हमें निरन्तर नई प्रेरणा देते हुए हमारा पथ प्रदर्शन करता है। कार्यक्रम में हरियाणा के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने अपने विचार रखते हुए कहा कि जब भी कोई व्यक्ति अपने मार्ग से भटकता है तो वह हमारे गुरु ही हैं जो हमारा मार्गदर्शन कर हमें सही राह दिखाते हैं।

इस अवसर पर महामण्डलेश्वर स्वामी धर्मदेव, खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम, बड़खल से विधायक धनेश अदलखा, खरखौदा से विधायक पवन खरखौदा, महेंद्रगढ़ से विधायक कंवर सिंह, पूर्व विधायक सत्यप्रकाश जरावता, पूर्व मंत्री सुभाष सुधा, मेयर राज रानी मल्होत्रा, यमुनानगर से मेयर सुमन बहमनी, डीसी अजय कुमार, चीफ प्रोटोकॉल ऑफिसर मीतू धनखड़, भाजपा जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी, महानगर के जिला अध्यक्ष अजित यादव आदि उपस्थित रहे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular