Friday, April 18, 2025
Friday, April 18, 2025
Homeबिहारचार हजार रुपए कर्ज को लेकर खूनी झड़प: गोपालगंज में दोस्त...

चार हजार रुपए कर्ज को लेकर खूनी झड़प: गोपालगंज में दोस्त पर किया धारदार हथियार से हमला, घायल सदर अस्पताल में भर्ती – Gopalganj News



गोपालगंज में रविवार रात महज 4 हजार रुपए के लेन-देन को लेकर दो दोस्तों के हुआ विवाद खून-खराबे में बदल गया। रुपन छाप नहर के पास हुई इस घटना में एक युवक पर धारदार हथियार से हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

.

20 दिन पहले लिया कर्ज, मांगने पर विवाद

घायल युवक की पहचान देवापुर गांव निवासी मुकेश कुमार (25) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, मुकेश ने करीब 20 दिन पहले अपने दोस्त मिथलेश कुमार (27) से 4 हजार रुपए उधार लिए थे। रविवार को मिथलेश ने मुकेश को फोन कर रुपन छाप नहर के पास बुलाया। वहां पैसों की मांग को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। मामला बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गया।

धारदार हथियार से हमला कर हुए फरार

आरोप है कि मिथलेश सहित उसके साथियों ने मुकेश पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला किया और मौके से फरार हो गए। इस अचानक हुए हमले में मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल मुकेश को बरौली पीएचसी ले जाया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे फौरन सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

इस मामले को लेकर बरौली थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि मामले में अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलते ही जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

चाकूबाजी से इलाके में दहशत

घटना के बाद से देवापुर और रुपन छाप गांव में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने कहा कि मामूली लेन-देन को लेकर इस तरह की हिंसक घटना चिंताजनक है। प्रशासन को ऐसे मामलों में सख्ती बरतनी चाहिए।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular