हरदा जिले के तीनों ब्लॉक में दो दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन शुरू हो गया है। मेला हरदा, खिरकिया और टिमरनी विकासखंड मुख्यालय के कन्या हायर सेकेंडरी स्कूलों में लगाया गया है।
.
जिला परियोजना समन्वयक बलवंत पटेल ने बताया कि 1 अप्रैल से नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो चुकी है। विद्यार्थियों को रियायती दरों पर पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराने के लिए यह मेला आयोजित किया जा रहा है।
मेला सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा। इसमें कीर्ति कार्ड धारक परिवारों को विशेष छूट दी जा रही है। दो बेटियों वाले परिवारों को कीर्ति कार्ड दिखाने पर अतिरिक्त छूट का लाभ मिलेगा।
स्टेशनरी विक्रेताओं की मनमानी रोकना मुख्य उद्देश्य
डीपीसी ने बताया कि कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देश पर यह मेला आयोजित किया गया है। स्कूल संचालकों और स्टेशनरी विक्रेताओं की मनमानी को रोकना इसका मुख्य उद्देश्य है। पालकों की शिकायत रहती थी कि उन्हें विशेष दुकानों से ही पुस्तकें खरीदने के लिए कहा जाता था।
अब पालक किसी भी दुकानदार से शासन द्वारा निर्धारित दरों पर कॉपी, किताब और स्टेशनरी खरीद सकते हैं। मेला हरदा के अलावा खिरकिया, टिमरनी और सिराली में भी आयोजित किया जा रहा है।