Saturday, May 10, 2025
Saturday, May 10, 2025
Homeदेशवाराणसी में ग्रेजुएशन की छात्रा से 7 दिन तक गैंगरेप: 23...

वाराणसी में ग्रेजुएशन की छात्रा से 7 दिन तक गैंगरेप: 23 लड़कों ने दरिंदगी की, वीडियो बनाए; 6 आरोपी गिरफ्तार – Varanasi News


वाराणसी पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 3 टीमें बनाई हैं।

वाराणसी में छात्रा को किडनैप कर 23 युवकों ने 7 दिन तक गैंगरेप किया और उसके वीडियो भी बनाए। छात्रा की मां ने पुलिस को बताया कि घटना 29 मार्च से 4 अप्रैल तक की है।

.

पुलिस ने 12 नामजद और 11 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पढ़िए पीड़िता की मां ने जो FIR में कहा

यह तस्वीर होली के समय की है, जब छात्रा दोस्तों के साथ घूमने गई थी।

18 साल की युवती ग्रेजुएशन की छात्रा है। वह 5 भाई-बहन हैं। वह पढ़ाई करने के साथ ही एक होटल से जुड़े स्पा सेंटर में भी काम करती है।

पीड़ित की मां ने पुलिस को बताया- उसकी बेटी 29 मार्च को काम पर निकली थी, फिर 4 अप्रैल को घर पहुंची। मेरी बेटी कई बार अपने काम के सिलसिले में एक-दो दिन घर से बाहर रहती थी। लेकिन, इस बार 7 दिन तक नहीं लौटी। इससे हम लोग परेशान हो गए।

मां ने बताया- 4 अप्रैल को जब बेटी घर आई, तो बहुत डरी हुई थी। हमने जब उसे समझाकर पूछा तो उसने पूरी कहानी बताई। बेटी ने बताया कि 29 मार्च को काम खत्म करने के बाद शाम को जब वह घर लौट रही थी। तभी रास्ते में उसका दोस्त राज विश्वकर्मा मिल गया। वह उसे घुमाने ले गया।

इस दौरान राज उसको लेकर एक होटल में रुका। उसने होटल में मेरी बेटी के साथ रेप किया और उसका वीडियो बना लिया। 30 मार्च को जब बेटी अपने घर आने लगी तो राज के जानने वाले समीर, आयुष सिंह समेत कुछ और लड़के होटल में आ गए। उन्होंने मेरी बेटी को होटल में ही रोक लिया। फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर सभी ने उसके साथ रेप किया।

मेरी बेटी का मोबाइल भी उन लोगों ने छीन लिया था। इसलिए वह किसी को फोन भी नहीं कर पा रही थी। पूरे दिन उन लोगों ने बेटी को उसी होटल में रखा। अगले दिन उन लड़कों ने अपने अन्य दोस्तों सोहेल, अनमोल, दानिश, साजिद और जाहिर को भी बुला लिया। इन लोगों ने बेटी को नशीला पदार्थ सुंघा दिया। फिर गाड़ी में बैठाकर मलदहिया स्थित कांटिनेंटल कैफे ले गए। वहां बेहोशी की हालत में बेटी से रेप किया।

दो दिन तक मलदहिया के आस-पास के होटलों में साजिद के दोस्तों इमरान, दानिश, सोहेल, शोएब, जैब और अन्य ने अलग-अलग जगह बेटी के साथ रेप किया। ये लोग मेरी बेटी को शहर से काफी दूर कहीं ले गए थे। वह बेटी को घर नहीं आने दे रहे थे। उसके कई वीडियो भी बनाए। वे लोग लगातार धमकी दे रहे थे कि अगर किसी को बताओगी, तो सारे वीडियो वायरल कर देंगे।

गैंगरेप की घटना के बाद पुलिस कमिश्नर ने सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक की और आरोपियों को जल्दी अरेस्ट करने के आदेश दिए।

गैंगरेप की घटना के बाद पुलिस कमिश्नर ने सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक की और आरोपियों को जल्दी अरेस्ट करने के आदेश दिए।

बेटी की हालात देखकर पिता की तबीयत बिगड़ी मां ने बताया- 3 अप्रैल की रात साजिद ने मेरी बेटी को एक कार वाले के साथ बिठा दिया। कार में 5-6 लड़के पहले से मौजूद थे। उन लड़कों ने चलती कार में मेरी बेटी के साथ रेप किया। फिर उसे सड़क पर फेंक कर भाग गए। इसके बाद बेटी बदहवास हालात में घर पहुंची और उसने पूरी कहानी बताई।

4 अप्रैल को हम थाने पहुंचे और पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। बेटी की इस हालत के बाद से उसके पिता की तबीयत बिगड़ गई है।

हमने दो दिन बाद तलाश शुरू की, कहीं पता नहीं चला मां का कहना है कि बेटी जब 2-3 दिन घर नहीं आई, तो हमने उसके दोस्तों से पता लगाने की कोशिश की। 1-2 दोस्तों ने बताया कि वह किसी के साथ घूमने निकली थी। हमें लगा कि हो सकता है कहीं काम से गई होगी। उसके होटल वाले उसे बीच-बीच में काम पर बाहर भेजते रहते थे।​​​​​​​

6 आरोपी गिरफ्तार, अन्य की गिरफ्तारी में 3 टीमें जुटीं डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीना ने बताया- युवती की मां की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर 6 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। गिरफ्तार युवकों में लल्लापुरा निवासी साजिद, हुकुलगंज निवासी आयुष सिंह और दानिश खां, मलदहिया निवासी अनमोल, सिगरा निवासी इमरान समेत एक अन्य शामिल है। इनसे पूछताछ की जा रही है।

इन लड़कों ने 7 दिन तक लड़की को कहां-कहां रखा? लड़की कैसे घर से गायब हुई थी? उससे कितने लोगों ने रेप किया? ये सब पूछताछ की जा रही है। जल्द ही और लड़कों गिरफ्तार किया जाएगा। लड़की का मेडिकल कराया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 3 टीम लगाई गई हैं।

——————–

ये खबर भी पढ़िए-

झांसी में ट्रक के नीचे कूदकर सुसाइड किया, युवक सड़क किनारे चल रहा था, जैसे ही ट्रक आया लगा दी छलांग

झांसी में एक युवक ने ट्रक के नीचे कूदकर सुसाइड कर लिया। वह सड़क किनारे पैदल चल रहा था। जैसे ही ट्रक पास में आया तो उसने ट्रक के नीचे छलांग लगा दी। पिछले पहिए उसके ऊपर से गुजर गए। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। शव भी बुरी तरह क्षतविक्षत हो गया।

रविवार रात करीब 10 बजे हुई इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। अभी मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला बबीना थाना क्षेत्र के बीएचईएल चौकी के पास आरा मशीन का है। पढ़ें पूरी खबर…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular