सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने आईईडी लगाया था। (फाइल)
पश्चिमी सिंहभूम के सारंडा वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों का माओवादियों के खिलाफ ऑपरेशन लगातार जारी है। इस दौरान जराईकेला थाना क्षेत्र के बाबूडेरा गांव के जंगल में सुरक्षा बलों ने तीन नक्सली बंकर ध्वस्त कर दिए। एक आईईडी को बम निरोधक दस्ते ने घटनास्थल पर
.
सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने आईईडी लगाया था। सुरक्षा बलों ने जिन तीन बंकरों को ध्वस्त किया, वहां से इलेक्ट्रिक डेटोनेटर-1, पिट्टू बैग-2, प्रिंटर, नक्सली झंडा, बैनर, वर्दी-2, पोस्टर, नक्सली दस्तावेज, लोहे की कीलें, मैनुअल हैंड ड्रिल, रेडियो-1, बोल्ट कटर, पटाखे, ब्लैक वेब बेल्ट, मल्टीमीटर, जैकेट-3, जूते-7 जोड़ी, चप्पल-4 जोड़े, सिविल ट्राउजर-4, सिविल शर्ट-2, टोपी-1, मच्छरदानी-1, चार्जर-02, पेंट कैन-4, पेंट ब्रश-5, आरी-1, दवाएं मिली हैं।
बंकरों को नष्ट कर दिया सुरक्षा बलों ने वहीं, एक दिन पहले जराईकेला थाना क्षेत्र के बाबुडेरा वनग्राम के पास जंगली पहाड़ी इलाके से 4 आईईडी बरामद किए गए थे। बम निरोधक दस्ते की मदद से इन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। बरामद किए गए 16 भूमिगत बंकरों में 45-50 नक्सलियों के रुकने की व्यवस्था थी। सुरक्षा बलों ने इन सभी बंकरों को नष्ट कर दिया है।