Tuesday, April 15, 2025
Tuesday, April 15, 2025
Homeस्पोर्ट्सविराट कोहली ने छुआ नया मुकाम, ऐसा कारनामा करने वाले भारत के...

विराट कोहली ने छुआ नया मुकाम, ऐसा कारनामा करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज – India TV Hindi


Image Source : PTI
विराट कोहली

विराट कोहली सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2025 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले रहे हैं। इस बीच उन्होंने नया मुकाम छू लिया है। वे अब टी20 क्रिकेट में टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार हो गए हैं। वैसे तो कोहली इसका इंतजार काफी लंबे अर्से से कर रहे थे, लेकिन अब जाकर उनकी मुराद पूरी हुई है। जो कारनामा विराट कोहली ने किया है, वो अभी तक भारत का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया है।  

विराट कोहली ने पूरे किए टी20 क्रिकेट में 13 हजार रन

दरअसल टी20 क्रिकेट में अब तक केवल 5 ही बल्लेबाज 13 हजार से ज्यादा रन बना पाए हैं। टी20 क्रिकेट का मतलब ये हुआ कि टी20 इंटरनेशनल और आईपीएल मिलाकर जो रन बनाए हैं। भारतीय खिलाड़ी तो केवल आईपीएल ही खेलते हैं, लेकिन बाकी बल्लेबाज तो दुनियाभर की बाकी लीग में भी शामिल होते हैं। इसमें वे भी रन जोड़े जाते हैं। इस बीच अब विराट कोहली ने 13 हजार रन का आंकड़ा टी20 क्रिकेट में छू लिया है। ऐसा कारनामा करने वाले वे भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। 

क्रिस गेल ने बनाए हैं टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज क्रिस गेल हैं। उन्होंने 463 मैच  खेलकर 14562 रन बनाए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर एलेक्स हेल्स आते हैं। उन्होंने 494 मैच खेलकर 13610 रन अपने नाम कि हैं। पाकिस्तान के शोएब मलिक की बात की जाए तो उन्होंने 555 टी20 मैच खेलकर 13557 रन बनाने में कामयाबी हासिल की है। इसके बाद नंबर आता है कायरन पोलार्ड का, जो अब तक 695 टी20 मैच खेलकर 13537 रन बना चुके हैं। 

आज के मैच में कोहली को चाहिए थे केवल 17 रन

विराट कोहली की बात की जाए तो उन्होंने अब तक 403 मैच खेलकर 13000 रन पूरे कर लिए हैं। इस मैच से पहले तक उनके नाम 12983 रन थे। यानी उन्हें इस मुकाम को छूने के लिए केवल 17 रन ही और चाहिए थे, जो उन्होंने बहुत जल्द पूरे कर लिए। भारत का कोई भी बल्लेबाज इस मुकाम तक नहीं पहुंचा था। विराट कोहली के पीछे डेविड वार्नर हैं, जिन्होने 399 टी20 मैच खेलकर अब तक 12913 रन बनाए हैं। वार्नर अब इंटरनेशनल मैच तो नहीं खेलते हैं, लेकिन लीग में नजर आते हैं। ऐसे में उनके भी पास 13 हजार रन बनाने का मौका है। हालांकि वे विराट कोहली को पीछे कर पाएंगे, इसमें थोड़ा सा शक है। 

आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई में मुकाबला

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस बनाम आरसीबी मैच में बेंगलुरु की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी। ट्रेंट बोल्ट के पहले ही ओवर में फिल साल्ट केवल चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए, इसके बाद मोर्चा संभाला विराट कोहली ने। उन्होंने पहले अपने 13 रन पूरे किए और इसके बाद भी लगातार अच्छी बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। मुंबई इंडियंस और आरसीबी के लिए ये मैच काफी ज्यादा अहम है। 

यह भी पढ़ें

नए मुकाम की ओर बढ़ रहे हैं भुवनेश्वर कुमार, इतने विकेट लेते ही करेंगे कमाल

इंग्लैंड क्रिकेट टीम को मिला नया कप्तान, अब वनडे और टी20 इंटरनेशनल में संभालेगा कमान

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular