कांकेर में गोंडवाना समाज के मरका पंडुम समारोह में मुख्यमंत्री ने किए कई ऐलान
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कांकेर के ग्राम भिरावाही में गोंडवाना समाज के मरका पंडुम समारोह में शिरकत की। उन्होंने गोंडवाना समाज के आराध्य बूढ़ादेव और आंगा देव की पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों की खुशहाली के लिए आशीर्वाद म
.
मुख्यमंत्री साय ने गोंडवाना समाज की समृद्ध परंपराओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि बड़े-बुजुर्गों द्वारा स्थापित संस्कृति को आगे बढ़ाना जरूरी है। समाज के विकास के लिए शिक्षा पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने बच्चों की पढ़ाई को प्राथमिकता देने का आह्वान किया।
उन्होंने बताया कि पिछले 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ का तेजी से विकास हुआ है। राष्ट्रपति पद पर आदिवासी समाज की द्रौपदी मुर्मू की नियुक्ति को ऐतिहासिक बताया। पीएम जनमन योजना से विशेष पिछड़ी जनजाति का विकास हो रहा है। प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रतिभाशाली बच्चों को नए अवसर मिल रहे हैं।
बस्तर से नक्सलवाद को जड़ से खत्म करेंगे
मुख्यमंत्री ने माओवाद पर बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से बस्तर से नक्सलवाद को जड़ से खत्म किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि गृहमंत्री अमित शाह के एक साल के अंदर माओवाद को समाप्त करने के संकल्प को पूरा किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में नियद नेल्लानार योजना का विस्तार किया जाएगा, ताकि ग्रामीणों को अधिक लाभ मिले।

80.48 लाख रुपये की विकास कार्यों की घोषणा
मुख्यमंत्री ने गोंडवाना समाज के प्रतिनिधियों की मांग पर 80 लाख 48 हजार रुपये के विभिन्न विकास कार्यों की घोषणा की। इसमें गोंडवाना समाज भवन के जीर्णोद्धार के लिए 45 लाख रुपये, 200 मीटर लंबी बाउंड्री वॉल के निर्माण के लिए 23 लाख 47 हजार रुपये, और देवगुड़ी के आसपास सौंदर्यीकरण के लिए 12 लाख 1 हजार रुपये शामिल हैं।

आदिवासी मुख्यमंत्री कर रहे प्रदेश नेतृत्व
कार्यक्रम में कांकेर विधायक आशाराम नेताम ने मुख्यमंत्री की सराहना करते हुए कहा कि आदिवासी समाज के हितों को लेकर मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश का नेतृत्व कर रहे हैं, यह हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने समाज से अपनी समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को याद रखने का आग्रह किया, क्योंकि यही हमारी जड़ें और असली पहचान हैं।

कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग, अंतागढ़ विधायक विक्रम उसेंडी, भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी, कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर, एसएसपी इंदिरा कल्याण एलेसेला, डीएफओ आलोक बाजपेयी, नगर पालिका कांकेर के अध्यक्ष अरूण कौशिक, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण नरेटी, पूर्व सांसद मोहन मंडावी, पूर्व विधायक शिशुपाल सोरी, और अन्य समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।
