Tuesday, April 8, 2025
Tuesday, April 8, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ में कार की टक्कर से ऑटो पलटी, मौत: शक्तिपीठ मंदिर...

लखनऊ में कार की टक्कर से ऑटो पलटी, मौत: शक्तिपीठ मंदिर का दर्शन करके लौट रहा था परिवार, चालक गाड़ी लेकर फरार – Lucknow News



लखनऊ के आईआईएम रोड पर देर रात श्रद्धालुओं से भरी ऑटो में तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पलट गई। जिसमें एक महिला की मौत हो गई। जबकि 6 लोग घायल हो गए। घटना के बाद कार चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया।

.

पारा के मायापुरम कॉलोनी निवासी सागर पत्नी लक्ष्मी (28), पिता संजय, मां सीता, बहन, बुआ व पड़ोसी प्रदीप के साथ बख्शी का तालाब स्थित 51 शक्तिपीठ मंदिर दर्शन करने गए थे। वहां से दर्शन करके देर रात सभी लोग ऑटो से वापस घर लौट रहे थे। आईआईएम रोड स्थित घैला पुल के पास पहुंचे थे तभी पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी।

कार चालक गाड़ी लेकर हुआ फरार

टक्कर लगते ही ऑटो पलटकर ट्रैक्टर से जाकर लड़ गया। ऑटो सवार सभी घायल हो गए। घटना के बाद चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने लक्ष्मी को मृत घोषित कर दिया। दो गंभीर घायल महिलाओं का इलाज चल रहा है। अन्य को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular