लुधियाना| दिल्ली-अमृतसर हाईवे रोड पर स्थित जालंधर बाईपास चौक के पास नवदीप रिसोर्ट्स के बाहर एक आलुओं से लदी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गई। यह हादसा उस वक्त हुआ भास्कर न्यूज |लुधियाना चौकी और ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की
.
गनीमत रही कि ट्रॉली पलटने के दौरान आसपास कोई वाहन नहीं था। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर ट्रॉली की ओवरलोडिंग के कारण इसका संतुलन बिगड़ गया और ट्रॉली पलट गई। हादसे के बाद आसपास के वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही एल्डिको पुलिस चौकी और ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की।