रजत पाटीदार
इसके बाद RCB के गेंदबाजों ने भी अपना काम बखूबी किया। उन्होंने मुंबई इंडियंस को 9/209 पर रोक दिया और बेंगलुरु ने 12 रनों से जीत दर्ज की। RCB ने MI के खिलाफ 2015 के बाद पहली बार इस मैदान जीत दर्ज की। रजत पाटीदार आईपीएल 2025 में दूसरी बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता और उन्होंने अपना यह अवॉर्ड अपनी टीम के गेंदबाजों को डेडिकेट किया है।
रजत पाटीदार ने की गेंदबाजों की तारीफ
प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिलने के बाद रजत पाटीदार ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा कि उनके गेंदबाजों ने जिस दिलेरी से गेंदबाजी की वह तारीफ के काबिल है। यह अवॉर्ड (प्लेयर ऑफ द मैच) पूरी गेंदबाजी यूनिट को जाता है, क्योंकि इस मैदान पर बल्लेबाजी इकाई को रोकना आसान नहीं है। कप्तान पाटीदार ने आखिरी ओवर में तीन विकेट लेकर मैच पलटने वाले ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि क्रुणाल ने अंतिम ओवर में जिस तरह से गेंदबाजी थी वह शानदार था। ऐसी परिस्थितियों में किसी भी टीम के खिलाफ ऐसी गेंदबाजी करना काफी मुश्किल है।
उन्होंने आगे कहा, यह वाकई एक शानदार मैच था। यह स्पष्ट था कि उन्हें मैच को अंत तक ले जाना है। इसलिए, चर्चा भी यही थी कि मैच को जितना हो सके डीप ले जाया जाए और आखिरी ओवर में क्रुणाल पांड्या के एक ओवर इस्तेमाल किया जाए। विकेट अच्छा था और गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आ रही थी। हार्दिक पांड्या के ओवर के बाद, उन्होंने पूरी ताकत लगा दी। रजत पाटीदार ने इस मैच में 32 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 64 रनों की पारी खेली। उन्होंने ये पारी खेलकर RCB की जीत में अपना अहम योगदान दिया।
यह भी पढ़ें
IPL 2025 Points Table: प्लेऑफ के रेस में ये टीमें सबसे आगे, तीन टीमों के बीच रोचक संघर्ष
KKR vs LSG: ईडन गार्डन्स की पिच पर बल्लेबाजों की होगी मौज या गेंदबाज का होगा राज, पढ़ें Pitch रिपोर्ट
Latest Cricket News