एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम की गिरफ्त में फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस का हेड कांस्टेबल रणवीर ( लाल रंग के घेरे में)
हरियाणा के फरीदाबाद में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल रणवीर को 8 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी हेड कांस्टेबल पलवल के गांव हरफली का रहने वाला है। आरोपी हेड कांस्टेबल को शनल हाईवे नंबर 19 स्थित जेसीब
.
8000 रूपए की मांग की
एंटी करप्शन ब्यूरो फरीदाबाद को को गांव बदरौला के रहने वाले अजीत सिंह ने शिकायत देते हुए बताया था कि, वह शहर मे टैंकर से पानी सप्लाई का काम करता है। हाल में ही उसने पानी सप्लाई के लिए एक नया टैंकर लिया है। उन्होंने कहा कि जेसीबी चौक पर ट्रैफिक पुलिस का हेड कांस्टेबल रणवीर उसके पानी के टैंकर को इंपाउंड करने की धमकी देकर 8000 रुपए की रिश्वत मांग रहा है।
एंटी करप्शन ब्यूरो कार्यालय फरीदाबाद
ACB ने रंगे हाथ दबोचा
अजीत सिंह से शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने प्लान बनाया और सोमवार की शाम को केमिकल लगाकर नोट अजीत सिंह को दे दिए। जब अजीत सिंह पानीं का टैंकर लेकर नेशनल हाईवे नंबर 19 स्थित जेसीबी चौक पहुंचा। तो ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल रणवीर ने पैसे की मांग की, अजीत सिंह ने जैसे ही केमिकल लगे नोट हेड कांस्टेबल रणवीर को दिए, एसीबी की टीम ने मौके पर ही रणवीर को पकड़ लिया। रिश्वत लेने वाले ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल रणवीर को एसीबी की टीम आज कोर्ट मे पेश करेगी।