मृतक के परिजनों से पूछताछ करती पुलिस।
गिरिडीह जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जमुआ थाना क्षेत्र के पुरनी चित्तरडीह में एक युवक का शव उसके घर के कमरे में फंदे से लटकता मिला। युवक का 10 अप्रैल को तिलक समारोह होना था।
.
दो दिन पहले आया था गांव
युवक हूरो साव का पुत्र उमेश कुमार साव (22) था, जो सूरत में रहकर मजदूरी करता था। उसकी शादी एक सप्ताह पहले ही तय हुई थी। वह दो दिन पूर्व ही अपनी शादी की तैयारियों के लिए गांव आया था।
घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़।
छत का खप्पर हटाया तो दिखी लाश
परिजनों के अनुसार, युवक ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। परिजनों ने दरवाजा खुलवाने का काफी प्रयास किया पर वो नाकामयाब रहे। उसके मोबाइल फाेन पर कई बार संपर्क करने की कोशिश की।
फोन की घंटी बज रही थी, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। बाद में जब लोगों ने कमरे की खप्पर की छत तोड़कर अंदर देखा, तो युवक का शव फंदे से लटका मिला।

रोते-बिलखते परिजन।
आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं
परिजनों के अनुसार, मृतक का किसी से कोई विवाद नहीं था। उसके घर में माता-पिता के अलावा कोई नहीं रहता था। जमुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
——————————————-
ये भी खबर पढ़िए
युवती ने की आत्महत्या, खुद ही बनाया वीडियो भी:पांच अप्रैल को पश्चिम बंगाल में होनी थी शादी, घटना के समय परिजन दूसरे मकान में थे

परिजनों ने तबस्सुम का मोबाइल चेक किया तो देखा कि उसने अपने सुसाइड का वीडियो बनाया है।
झारखंड में एक युवती ने अपनी शादी के 18 दिन पहले फांसी के फंदे से लटक खुदकुशी कर ली। सुसाइड से पहले उसने अपने मोबाइल फोन से सुसाइड का वीडियो भी बनाया। घटना जामताड़ा के मिहिजाम थाना क्षेत्र स्थित बागजोरी गांव की है। घटना के वक्त युवती के परिजन अपने दूसरे निर्माणाधीन मकान में थे।
मृतका की पहचान तबस्सुम खातून (19) के रूप में की गई। तबस्सुम की पांच अप्रैल को पश्चिम बंगाल में शादी होनी थी। घर में उसकी शादी की तैयारी चल रही थी और इधर उसने आत्महत्या कर लिया। पढ़िए पूरी खबर…