हिसार में साइबर ठगों ने एक निजी बैंक की महिला कर्मचारी को ट्रेडिंग में तीन गुना मुनाफे का लालच देकर 6.30 लाख रुपए की ठगी कर ली। महिला बैंक कर्मी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दज कर जांच शुरू कर दी है।
.
सिरसा मार्ग स्थित कॉलोनी में रहने वाली महिला ने बताया कि वह एक निजी बैंक में नौकरी के साथ-साथ ट्रेडिंग भी करती है। 27 जनवरी को उन्हें वॉट्सऐप पर एक अनजान नंबर से मैसेज आया। मैसेज में तीन गुना रिटर्न का वादा किया गया।
भरोसा दिलाकर 6 लाख 30 हजार रुपए जमा करवाए
महिला ने कहा कि आरोपियों ने एक लिंक भेजा। जिस पर आईडी बनाने के लिए पीड़िता का नाम, पता, बैंक खाता विवरण, फोन नंबर और मेल आईडी मांगी गई। 31 जनवरी को उन्होंने पहले 3 हजार रुपए जमा करवाए। इसके बाद आरोपियों ने अलग-अलग बहानों से कुल 6.30 लाख रुपए जमा करवा लिए। बाद में पीड़िता को धोखाधड़ी का पता चला। उसने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई।