छत्तीसगढ़ ACB-EOW की टीम ने फर्जी ज्वेल लोन केस में बैंक की असिस्टेंट मैनेजर को गिरफ्तार किया है। राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की टीम नई अंकिता पाणिग्रही को ओडिशा के बरगढ़ से गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
.
इस मामले में पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ करेगी। EOW ने अपनी प्रेस नोट ने बताया कि, साल 2022 में इंडियन ओवरसीज बैंक शाखा राजिम, गरियाबंद में सहायक प्रबंधक पद रहते हुए अकिंता ने खाता धारकों के बंद खातों के जरिए फर्जी ज्वेल लोन निकालकर बैंक से 1 करोड़ 65 लाख रुपए गबन किए थे।
2023 में हुआ था केस दर्ज
मिली जानकारी के मुताबिक राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने बैंक में हुए घोटाले में अपराध दर्ज किया था। इस मामले मे धारा 13 (क) भ्र.नि.अधि. 1988 यथासंशोधित अधिनियम 2018 और धारा 409 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया था।
साल 2022 में हुए इंडियन ओवरसीज बैंक शाखा राजिम में घोटाले के बाद बैंक ने तत्कालीन सहायक प्रबंधक अकिंता पाणिग्रही को नौकरी से निकाल दिया था।