मध्यप्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और राधौगढ़ से विधायक जयवर्द्धन सिंह मंगलवार को नूराबाद क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संवाद किया, स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत की और कुछ स्थानों पर शोक संवेदना व्यक्
.
रामचित्र महाना के निवास पहुंचे
जयवर्द्धन सिंह दोपहर करीब 1 बजे ग्राम नूराबाद पहुंचे, जहां कांग्रेस नेता रामचित्र सिंह महाना और उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किया। वे महाना के निवास पर भी पहुंचे, जहां उन्होंने परिवारजनों से भेंट की और नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया।
इस मौके पर उन्हें शाल, श्रीफल और फूलमालाओं से सम्मानित किया गया, वहीं महाना परिवार की ओर से चांदी की राधे-श्याम की मूर्ति भेंट की गई।
बामौर ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं से संवाद
दौरे की शुरुआत में विधायक जयवर्द्धन सिंह बामौर ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और गणमान्य नागरिकों से मुलाकात की और क्षेत्र की राजनीतिक स्थिति के साथ-साथ स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की।
उन्होंने पार्टी संगठन को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में कार्यकर्ताओं से निर्भीकता और एकजुटता के साथ कार्य करने का आह्वान किया।
श्रीमद्भागवत कथा में हुए शामिल
दौरे के दौरान जयवर्द्धन सिंह जिला पंचायत सदस्य अनु परमार के गांव लीलाधर का पूरा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में भी सम्मिलित हुए। कथा में उन्होंने धर्म और संस्कृति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं और आयोजकों की सराहना की।
शोक संतप्त परिवारों से की मुलाकात
विधायक जयवर्द्धन सिंह ने मुरैना के विभिन्न गांवों में जाकर कुछ शोक संतप्त परिवारों से भेंट की और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने शांति और शक्ति की कामना करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया।
वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी रही खास
जयवर्द्धन सिंह के इस दौरे में कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे। इनमें पूर्व विधायक रवींद्र तोमर, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप मावई, हेवरन कंसाना, केदार गुर्जर, बासुदेव गुर्जर, सुजान मावई, इस्पेंद्र बैसला, रवींद्र लोहिया और कीरत घुरेया प्रमुख रहे।