Saturday, April 19, 2025
Saturday, April 19, 2025
Homeराशिफलकुंडली में चल रही है शनि की साढ़ेसाती? इन 7 संकेतों से...

कुंडली में चल रही है शनि की साढ़ेसाती? इन 7 संकेतों से पहचानें कम हो रहा इसका प्रभाव, एक्सपर्ट से जानें इस दौरान क्या करें?


Sadhesati Se Jude Sanket : जिंदगी में कुछ दौर ऐसे होते हैं, जब हर तरफ से मुसीबतें आने लगती हैं. अचानक काम बिगड़ने लगते हैं, रिश्ते उलझने लगते हैं, सेहत साथ नहीं देती और मानसिक शांति भी दूर चली जाती है. ऐसे समय में कई लोग पूछते हैं – “आख़िर चल क्या रहा है?” इसका जवाब अक्सर हमारी कुंडली में छिपा होता है और ऐसे ही एक कारण का नाम है – शनि की साढ़े साती.

साढ़े साती का नाम सुनते ही डर लगना स्वाभाविक है. ये वो समय होता है जब शनि देव किसी जातक की परीक्षा लेते हैं. पर जिस तरह रात के बाद सुबह ज़रूर आती है, वैसे ही साढ़े साती भी हमेशा के लिए नहीं रहती. एक समय आता है जब इसका असर धीरे धीरे कम होने लगता है और उस समय कुछ खास संकेत मिलते हैं, जो बताते हैं कि अब बुरा वक्त पीछे छूट रहा है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

यह भी पढ़ें – बुरी नजर, नकारात्मक ऊर्जा से बचाता है नमक का पानी, इससे हाथ धोने से पहले जान लें नियम, किस दिन न करें इसका इस्तेमाल?

1. पैसों की तंगी से राहत मिलना
साढ़े साती के शुरू होते ही सबसे पहले असर आपकी आमदनी पर पड़ता है. नौकरी में परेशानी आ सकती है, व्यापार में घाटा हो सकता है और पैसा आते हुए भी टिकता नहीं है. लेकिन जब ये समय खत्म होने लगता है, तो धीरे धीरे हालात बदलने लगते हैं.

आप पाएंगे कि जहां पहले बार बार पैसे की कमी हो रही थी, अब अचानक से आर्थिक स्थिति सुधरने लगी है. जो काम रुके थे, वे पूरे होने लगे हैं. घर में पैसा टिकने लगा है और ज़रूरतें खुद ब खुद पूरी होने लगी हैं. यह एक साफ संकेत है कि साढ़े साती का असर कम हो रहा है.

2. लंबे समय से बीमार व्यक्ति का ठीक होना
साढ़े साती का एक बड़ा असर सेहत पर भी पड़ता है. कई बार बिना किसी बड़ी वजह के व्यक्ति बीमार रहने लगता है. इलाज भी काम नहीं करता. लेकिन जब शनि की साढ़ेसाती उतरने लगती है, तो पुराने रोग भी धीरे धीरे ठीक होने लगते हैं.

अगर घर में कोई व्यक्ति जो काफी समय से बीमार था, अब बिना ज़्यादा इलाज के ठीक होने लगे, तो यह इस बात का संकेत है कि शनि का असर अब कम हो रहा है और घर में दोबारा स्वास्थ्य का माहौल बन रहा है.

3. रिश्तों में सुधार और मन की शांति
साढ़े साती के दौरान कई बार ऐसा होता है कि अच्छे रिश्ते भी टूटने लगते हैं. परिवार में आपसी तनाव बढ़ जाता है, दोस्तों से दूरियाँ बनने लगती हैं, और जीवन साथी के साथ अनबन हो जाती है.

पर जब ये असर उतरने लगता है, तो धीरे धीरे रिश्तों में मिठास लौटने लगती है. जो लोग दूर हो गए थे, उनका साथ फिर से मिलने लगता है. और सबसे ज़रूरी बात – मन में एक अलग तरह की शांति महसूस होती है, जैसे किसी बोझ से छुटकारा मिल गया हो.

4. अचानक अच्छे मौके मिलना
कई बार ऐसा होता है कि लंबे समय तक कोई काम नहीं बनता, लेकिन फिर एक के बाद एक अच्छे मौके सामने आने लगते हैं. नौकरी में प्रमोशन की बात चलती है, व्यापार में अचानक फायदा हो जाता है या फिर कोई पुराना पैसा वापस मिल जाता है.

ये सब अचानक नहीं होता. ये संकेत होते हैं कि अब शनि की कृपा शुरू हो रही है. ये वही शनि हैं, जो पहले सिखाते हैं, फिर जीवन में स्थिरता लाते हैं.

5. कौवे और शमी के पौधे के संकेत
शनि देव से जुड़े कुछ प्राकृतिक संकेत भी होते हैं. माना जाता है कि अगर आपके घर की छत पर या आसपास अचानक शमी का पौधा उग जाए और वो भी बिना आपने लगाया हो, तो यह इस बात का संकेत है कि शनि की कृपा अब बढ़ रही है.

इसी तरह अगर कौवा मुंह में रोटी या खाने की कोई चीज़ दबाकर आपके घर की छत या बालकनी में आए, तो यह संकेत भी माना जाता है कि घर में सुख शांति और समृद्धि वापस लौटने वाली है.

6. मानसिक बोझ का हल्का होना
एक बहुत आम लेकिन गहरा संकेत यह है कि जब आपको बिना किसी खास वजह के भी अच्छा महसूस होने लगे, जब आप खुद को हल्का और सकारात्मक महसूस करने लगें, तो समझिए कि अब बुरा समय गुजर चुका है.

ये वही समय होता है जब आत्मविश्वास लौटने लगता है, उम्मीदें दोबारा जागती हैं और दिल से डर निकलना शुरू होता है.

7. आध्यात्मिक जुड़ाव बढ़ना
जब साढ़े साती का असर उतरता है, तो कई लोगों को आध्यात्मिक चीजों में रुचि बढ़ती है. पूजा पाठ में मन लगने लगता है, ध्यान और प्रार्थना के प्रति स्वाभाविक आकर्षण महसूस होने लगता है. ये सब संकेत हैं कि शनि देव अब मार्गदर्शक की भूमिका में हैं.

यह भी पढ़ें – आत्मविश्वास और ईमानदारी से भरपूर होते हैं इस ब्लड ग्रुप के जातक, क्या आप भी हैं उन्हीं में से एक, ये 5 खूबी बनाती हैं दूसरों से अलग

क्या करें जब ये संकेत दिखने लगें?
अगर आपको ऊपर दिए गए संकेतों में से दो तीन भी दिखाई देने लगे हैं, तो समझिए कि अब समय बदल रहा है. ऐसे समय में खुद को बेहतर बनाने पर ध्यान दें. शनि देव के मंत्रों का जाप करें, काले तिल और सरसों के तेल का दान करें, जरूरतमंदों की मदद करें और हर शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाएं.

अगर आपको भी ये संकेत दिखने लगे हैं, तो शुक्र मनाइए कि शनि देव अब आपकी परीक्षा नहीं, आपका साथ देने आए हैं.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular