समस्तीपुर रेल मंडल ने कंटेनर लोडिंग के मामले में भारतीय रेल में नया इतिहास रचा है। भारतीय रेल में 10 बेहतरीन मंडलों में से एक में इसे शामिल किया गया है।
.
डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान समस्तीपुर मंडल ने कुल 1454 कंटेनर रैक का संचालन किया। जो औसतन प्रत्येक दिन 3.98 रैक के करीब है। यह प्रदर्शन समस्तीपुर मंडल को भारतीय रेलवे के शीर्ष दस कंटेनर लोडिंग करने वाले मंडलों में शामिल करता है।
गौरतलब है कि पूर्व मध्य रेलवे के 5 रेल मंडलों में सिर्फ समस्तीपुर रेलवे मंडल ने यह स्थान बनाया है। डीआरएम ने कहा यह उपलब्धि न केवल मंडल की कार्यकुशलता को दर्शाती है, बल्कि भविष्य में बेहतर व्यापारिक संभावनाओं का द्वार भी खोलती है।
कंटेनर लोडिंग।
माल ढुलाई में भी हुई थी अच्छी आए
डीआरएम ने कहा वित्तीय वर्ष 2024-25 में मंडल में मक्के की लोडिंग 208 रैक हुई। पिछले वर्ष की तुलना में 70.49 प्रतिशत अधिक है। इस अवधि के दौरान गेहूं की लोडिंग जो पिछले वर्ष केवल दो रैक ही हो पाई थी। उसकी तुलना में 750 फीसदी अधिक है। चावल की लोडिंग भी 17 रह गई जो पिछले वर्ष की तुलना में 13.33% अधिक है।