अमन और रिया के साथ मारपीट करते आरोपी
कानपुर के बाबूपुरवा क्षेत्र में एक चाचा ने अपने साथियों को बुलाकर भतीजे को बेरहमी से पीटा। विवाद एक मामूली सी बात से शुरू हुआ और देखते देखते भीषण मारपीट की घटना में बदल गया। पीड़ित पक्ष ने बाबूपुरवा थाने में तहरीर दी है। वहीं देर रात कुछ वकीलों ने आर
.
एफ बगाही भट्ठा बाबूपुरवा निवासी मनीषा देवी के परिवार में बेटा अमन और बेटी रिया है। मनीषा देवी के मुताबिक पति संतोष साहू का कुछ समय पहले देहांत हो गया था। घर के बंटवारे को लेकर उनके देवर और मनीषा के परिवार के बीच विवाद चल रहा है।
तो ऐसे शुरू हुआ विवाद
मनीषा देवी के मुताबिक मंगलवार को सुबह बेटा अमन किसी से फोन पर बात कर रहा था। उसी बातचीत में उसने फोन पर ही गाली दी। मनीषा के मुताबिक उनके देवर को लगा कि वो उसे गाली दे रहा है। इस पर वो घर से बाहर निकला और बेटे को गालियां देने लगा। बेटे अमन ने इसका विरोध किया। जिसपर देवर ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
मनीषा के मुताबिक इसी दौरान देवर ने पड़ोस में रहने वाले दूसरे व्यक्ति को बुला लिया। वो भी अपने भतीजों के साथ मौके पर पहुंच गया। उन लोगों ने भी अमन को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। बेटी रिया ने बीच बचाव किया तो आरोपियों ने उसे भी पीटा।
एडीसीपी साउथ महेश कुमार के मुताबिक मामले में एक वीडियो मिला है। पीड़ित पक्ष से तहरीर भी मिली है। मामला दर्ज कराने के साथ ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।