Saturday, April 19, 2025
Saturday, April 19, 2025
Homeमध्य प्रदेशअशोकनगर दौरे पर आएंगे प्रधानमंत्री मोदी: 11 अप्रैल को आनंदपुर धाम...

अशोकनगर दौरे पर आएंगे प्रधानमंत्री मोदी: 11 अप्रैल को आनंदपुर धाम पहुंचेंगे, 11 अप्रैल तक सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द – Ashoknagar News



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को अशोकनगर जिले का दौरा करेंगे। वे जिले की ईसागढ़ तहसील के ग्राम पंचायत आनंदपुर स्थित श्री आनंदपुर धाम पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री के इस दौरे को लेकर प्रशासन ने जिले में विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं।

.

तीन दिन तक सभी अफसर-कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा को देखते हुए जिला प्रशासन ने 9 अप्रैल से 11 अप्रैल तक जिले के सभी शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी हैं। आदेश के अनुसार, इन तीन दिनों में किसी भी कर्मचारी को सार्वजनिक अवकाश का लाभ नहीं मिलेगा और उन्हें अनिवार्य रूप से मुख्यालय में उपस्थित रहना होगा।

मोबाइल चालू रखने और मुख्यालय न छोड़ने के निर्देश

प्रशासन ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आदेशित किया है कि वे अपने मोबाइल फोन हर समय चालू रखें, ताकि आवश्यक होने पर तत्काल संपर्क किया जा सके। केवल अत्यंत आवश्यक परिस्थितियों में ही नियमानुसार अवकाश या मुख्यालय छोड़ने की अनुमति दी जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular