मृतक के शव को अस्पताल ले जाते ग्रामीण व जांच करती पुलिस।
भिवानी जिले के लोहारू में फरटिया रोड स्थित जंगलात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक कीकर के पेड़ पर 38 वर्षीय व्यक्ति का शव फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान वार्ड नंबर 11 के होशियार सिंह के रूप में हुई है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पु
.
जांच करती पुलिस।
ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना
स्थानीय लोगों ने बुधवार शाम को पुलिस को सूचना दी। लोहारू थाना पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (एफएसएल) की टीम ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण सबूत एकत्र किए। थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि मृतक दो बच्चों का पिता था।
अस्पताल भिजवाया शव
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शव गृह में भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम गुरुवार को किया जाएगा। पुलिस अधिकारी सत्यपाल सिंह मामले की जांच कर रहे हैं। थाना प्रभारी ने कहा कि परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।