नक्सल मोर्च पर कांग्रेस नेता सुरेन्द्र शर्मा ने की सरकार की तारीफ
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में सरकार की ओर से चल रही कार्रवाई को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र शर्मा ने राज्य सरकार की तारीफ की है।
.
यह बातचीत छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा और कांग्रेस नेता सुरेन्द्र शर्मा के बीच हुई, जिसे डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया। उन्होंने इस बातचीत को पोस्ट करने की अनुमति भी सुरेन्द्र शर्मा से मांगी थी, जिसे सुरेन्द्र शर्मा ने स्वीकृति दी।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने सुरेन्द्र शर्मा से हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया में शेयर की है।
गृहमंत्री विजय शर्मा की कांग्रेस नेता सुरेन्द्र शर्मा से हुई बातचीत…..
विजय शर्मा: “आपने बहुत स्पष्टता और शुचिता के साथ नक्सल मुद्दे पर बात रखी। मुझे बहुत अच्छा लगा और मैंने आपका नंबर खोजकर कॉल किया।”
सुरेन्द्र शर्मा: “हर बात पर राजनीति करना जरूरी नहीं होता। 25 मई 2013 की झीरम घाटी की घटना का मैं चश्मदीद गवाह हूं। मुझे खुद गोली लगी थी।
उस समय की स्थिति को मैंने बहुत करीब से देखा है। मेरा व्यक्तिगत मानना है कि नक्सलवाद एक गंभीर समस्या है और अगर सरकार इसमें सफलता पा रही है, तो यह सराहनीय है।
विजय शर्मा: “आपके इस कथन ने मुझे सकारात्मक सोच की दिशा में प्रेरित किया। आपने बिना किसी राजनीतिक रंग के इस विषय को जिस तरह से उठाया, वो सराहनीय है। सभी सरकारों ने इस दिशा में काम किया है, फर्क सिर्फ कम-ज्यादा का है।
सुरेन्द्र शर्मा: सरकार प्रयास कर रही है और अगर उसे सफलता मिल रही है तो यह छत्तीसगढ़ और देश दोनों के लिए अच्छा है। सबसे जरूरी यह है कि सरकार बने ही इसलिए है कि वह जनता और प्रदेश के हित में काम करे। पिछली कांग्रेस सरकार ने वनोपज दरों में वृद्धि की, जिससे लोगों का विश्वास बढ़ा और आज बस्तर के लोग नक्सलवाद के खिलाफ खड़े हैं।
विजय शर्मा: मैंने आपकी टीवी डिबेट देखी। मुझे संतोष हुआ कि आपने बिना किसी राजनीतिक द्वेष के सिर्फ प्रदेश और जनता के हित में बात रखी। यह बेहद जरूरी है कि हम राजनीति से ऊपर उठकर भी सोचें।
सुरेन्द्र शर्मा: “धन्यवाद। बात तो बस यही है कि जहां सरकार अच्छा करे, वहां उसकी सराहना होनी चाहिए। यह किसी दल की नहीं, छत्तीसगढ़ की बात है।”

कांग्रेस नेता सुरेन्द्र शर्मा कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष रह चुके हैं।
डिप्टी सीएम ने कहा – नक्सल मुद्दे पर कांग्रेस नेताओं के विचार स्वागत योग्य
इस बातचीत को साझा करते हुए डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा, कांग्रेस नेता सुरेन्द्र शर्मा और टीएस सिंहदेव जैसे वरिष्ठ नेताओं ने जिस स्पष्टता से अपनी राय रखी है, वह स्वागत योग्य है। नक्सल मुद्दा कोई सामान्य राजनीतिक विषय नहीं, यह छत्तीसगढ़ की दशकों पुरानी समस्या है, जिस पर सबको गंभीर रहना चाहिए।
सिंहदेव ने दी थी राम-रावण युद्ध की उपमा
इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भी नक्सल मोर्चे पर सरकार की नीति का समर्थन किया था। उन्होंने नक्सली संघर्ष की तुलना राम-रावण युद्ध से करते हुए कहा था कि “जैसे प्रभु श्रीराम ने पहले रावण को शांति का संदेश भेजा, लेकिन जब रावण नहीं माना तो उसका वध किया।
ठीक वैसे ही अब सरकार नक्सलियों से निपट रही है। पहले बातचीत का प्रयास हुआ, मुख्यधारा से जोड़ने की कोशिश हुई, लेकिन जब वो नहीं माने तो अब हथियार का जवाब हथियार से दिया जा रहा है।”
विजय शर्मा बोले – जवानों के शौर्य पर सवाल नहीं उठने चाहिए
गृहमंत्री विजय शर्मा ने यह भी कहा कि नक्सल मुद्दे पर सबको एक ही दिशा में सोचने की जरूरत है। “जवानों के शौर्य और बलिदान पर किसी भी प्रकार का राजनीतिक विवाद नहीं होना चाहिए। जो सही है, उसकी सराहना होनी चाहिए। कांग्रेस नेता सुरेन्द्र शर्मा का यह रवैया सराहनीय है।”
इस पूरी बातचीत ने नक्सल मुद्दे पर छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक नई दृष्टि सामने रखी है, जिसमें सरकार के अच्छे कार्यों को विपक्ष के नेताओं द्वारा भी खुले दिल से स्वीकार किया जा रहा है – बिना किसी राजनीतिक स्वार्थ के।