Saturday, April 19, 2025
Saturday, April 19, 2025
Homeबिहारभोजपुर में ट्रेन के इंजन में फंसी बाइक, टला हादसा: 500...

भोजपुर में ट्रेन के इंजन में फंसी बाइक, टला हादसा: 500 मीटर तक घसीटते ले गई ट्रेन, ट्रैक पर बाइक छोड़कर भागा था शख्स – Bhojpur News


दानापुर–पंडित दिन दयाल उपाध्याय रेलखंड के बिहिया स्टेशन से 500 मीटर पूरब सूर्य मंदिर के पास बाइक ट्रेन के इंजन में फंस गया। इस दौरान बड़ा हादसा टल गया।ट्रेन के इंजन में फंसी बाइक घिसटते हुए महथिन माई मंदिर के समीप तक चली गयी। ट्रेन चालक ने खतरे को भां

.

घटना आज बुधवार की सुबह लगभग 11 बजे के 13 मिनट पर घटी तथा सुबह 11 बजकर के 34 मिनट पर क्लियर कर ट्रेन रवाना हुई। रेल पुलिस ने बाइक जप्त कर उसके रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर बाइक मालिक का पता लगाने के प्रयास में लगी है। वही प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि 03436 आनंद बिहार से चलकर मालदा टाऊन को जाने वाली स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से 16 मिनट देरी चलकर बक्सर स्टेशन पहुंची।

बाइक की इंजन और चेचिस नंबर के आधार पर दर्ज हुआ FIR।

इंजन और चेचिस नंबर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज

दरअसल, बक्सर से चलकर ट्रेन आरा स्टेशन पहुंचने वाली थी, तभी बिहिया स्थित महथीन माई मंदिर के समीप एक साइड से दूसरे साइड जाने के लिए ट्रैक के जरिए बाइक सवार जा रहा था। इसी बीच थ्रू लाइन से जा रही स्पेशल ट्रेन को देखकर बाइक सवार अपनी बाइक को छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद ट्रेन के इंजन में बाइक फंसकर आधा किलोमीटर तक घसीटते गई। बाइक की टंकी से पेट्रोल निकल रहा था, लेकिन आग नहीं लगी और बड़ा हादसा होते–होते बच गया। RPF इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि बाइक की इंजन और चेचिस नंबर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular