पटना में सड़क हादसे में घायल हुए IGIMS के मेडिकल छात्र की मौत हो गई। जिसके बाद साथियों ने जमकर हंगामा किया। डायरेक्टर के आवास के बाहर ही धरने पर बैठ गए। छात्रों का आरोप है कि अपने ही अस्पताल में घायल को बेड नहीं मिला।
.
डॉ. मणिकांत सिंह ने बताया कि 7 अप्रैल को एमबीबीएस सेकंड ईयर के अभिनव पांडेय(20) हड़ताली मोड़ के पास रोड एक्सीडेंट में घायल हो गए थे। हमलोग घायल को लेकर IGIMS पहुंचे। जहां अस्पताल प्रशासन ने बेड देने से मना कर दिया। इसके बाद पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
मौत के बाद देर रात एंबुलेंस उपलब्ध कराने के लिए डायरेक्टर के पास पहुंचे। ताकि डेड बॉडी को घर भेजा जा सके। डायरेक्टर डॉ. विन्देय कुमार उल्टा बोलने लगे। कहने लगे कि तुम लोगों की हिम्मत कैसे हुई यहां आने की। कैंपस में एसडीएम और पुलिस को बुला लिया।

कैंपस में पुलिसबल की तैनाती की गई है।
SDPO मौके पर पहुंचे
फिलहाल कैंपस में तनाव का माहौल है। भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। SDPO साकेत कुमार भी मौके पर पहुंचे हैं। छात्रों को समझाने में जुटे हुए हैं।