Saturday, April 19, 2025
Saturday, April 19, 2025
Homeबिहारपीसीसी सड़क धंसने से ट्रैक्टर पलटा, ईंट में दबे फुफा-भतीजा: दोनों...

पीसीसी सड़क धंसने से ट्रैक्टर पलटा, ईंट में दबे फुफा-भतीजा: दोनों को बाहर निकालने में हो गई देर, परिजनों का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार – Madhubani News


मधुबनी के कलुआही थाना क्षेत्र के मलमल गांव में एक बड़ा हादसा हुआ। बुधवार की देर रात बंगला पोखरा के पास पीसीसी सड़क धंसने से ईंट लदा ट्रैक्टर पलट गया। इस हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई।

.

मृतकों की पहचान मलमल निवासी मोहम्मद खलील के दामाद मोहम्मद आलम (45) और उनके पोते शकीर (10) के रूप में हुई है। मोहम्मद आलम रहिका थाना के लखसारि गांव के रहने वाले थे और दो दिन पहले ही अपने ससुराल मलमल गांव आए थे।

ट्रैक्टर पलटी, ईंट में दबने से मौत

घटना उस समय हुई जब गांव के ही मोहम्मद रजी अहमद के घर के पास ट्रैक्टर पर ईंट लोड की जा रही थी। इस दौरान अचानक पीसीसी सड़क धंस गई और ट्रैक्टर करीब 10 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरा। इस दौरान ईंट में मोहम्मद आलम और शकीर दब गए।

हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोग फौरन मदद के लिए आगे आए और ईंट हटाकर दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। दोनों की ईंट में दबकर मौत हो गई थी।

घटनास्थल पर गड्ढ़े में पलटे ट्रैक्टर की फोटो

परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से किया इनकार

हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने फौरन घटना की सूचना कलुआही थाना पुलिस को दी। मौके पर थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार और सीओ मुकेश कुमार सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे।

सीओ मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतकों के परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया। परिजन दोनों शवों को अपने घर ले गए, जहां आज लोगों ने कफन-दफन की प्रक्रिया पूरी की है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular