Saturday, April 19, 2025
Saturday, April 19, 2025
HomeबॉलीवुडShaan said- reality shows are scripted | शान ने कहा- रियलिटी शो...

Shaan said- reality shows are scripted | शान ने कहा- रियलिटी शो स्क्रिप्टेड होते हैं: बोले- सॉन्ग को डब और एडिट करके सब कुछ बदल दिया जाता है


10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सिंगर शान ने हाल ही में रियलिटी शोज को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि शो में आधे से ज्यादा चीजें स्क्रिप्टेड होती हैं और काफी कुछ एडिट भी कर दिया जाता है। इस दौरान सिंगर ने कंटेस्टेंट्स को लेकर भी बात की।

स्क्रिप्टेड होते हैं रियलिटी शो

शान ने विक्की लालवानी के पॉडकास्ट में सिंगिंग शो को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि साल 2018 के बाद से रियलिटी शो प्रोडक्शन की प्रोसेस बदल गई है। शो में कंटेस्टेंट्स स्टेज पर सिर्फ एक बार लाइव परफॉर्म करते हैं और बाद में उनके सॉन्ग को डब किया जाता है।

एडिट करके सब कुछ बदल दिया जाता है

शान ने कहा, ‘वहां जो कंटेस्टेंट्स सॉन्ग गाते हैं वो एक बार ही गाते हैं। लेकिन फिर वह उस ऑडियो को स्टूडियो में ले जाते हैं और फिर उसे डब कर दिया जाता है। पिछले कुछ सालों से ऐसे ही हो रहा है।’

सिंगर शान ने यह भी बताया कि ऐसे रियलिटी शो के जज भी एपिसोड के लास्ट में एडिट को ध्यान में रखते हुए अपना रिएक्शन देते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि रियलिटी शोज की टीआरपी पहले काफी अच्छी थी क्योंकि जब कंटेंट को रियल रखा जाता था।

कई सिंगिंग रियलिटी शोज में बतौर जज नजर आए शान

बता दें, शान ने पिछले कुछ सालों से कोई भी रियलिटी शो जज नहीं किया है। इससे पहले शान ‘द वॉयस इंडिया’ और ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ समेत कई सिंगिंग रियलिटी शोज में बतौर जज नजर आए हैं।

शो के सेट से हेमा मालिनी की एक फोटो वायरल

कुछ दिन पहले सिंगिंग शो ‘इंडियन आइडल 15’ के सेट से हेमा मालिनी की एक फोटो सामने आई। फोटो में एक्ट्रेस शो की पूरी स्क्रिप्ट पकड़े हुए नजर आईं। हेमा मालिनी की यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई। इसके बाद लोगों ने कहा कि शो में एक्ट्रेस ने जो डायलॉग बोले वो स्क्रिप्ट का ही हिस्सा थे। साथ ही सवाल उठा कि शो के स्क्रिप्टेड न होने के कितने चांस है। हालांकि, शो के मेकर्स ने अभी तक इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है।

टेरेंस ने भी शोज को स्क्रिप्टेड बताया था

शान से पहले टेरेंस लुईस ने पिंकविला के साथ बातचीत में रियलिटी शोज को स्क्रिप्टेड बताया था। टेरेंस ने कहा था, ‘बहुत से लोगों को यह लगता है कि हम डांस करना चाहते हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि हमें ऐसे मोमेंट क्रिएट करने के लिए कहा जाता है। तो जब आप पूछते हैं कि क्या चीजें स्क्रिप्टेड होती हैं, तो मैं उसके जवाब में यहीं कहूंगा कि हां, शो के गेस्ट और कंटेस्टेंट्स के बीच की सारी बातचीत को पहले से प्लान किया जाता है। हालांकि, हमारा डांस, लोगों का टैलेंट, हमारा डिसीजन और कमेंट सब नेचुरल होता है।’

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular