अखिलेश कुमार सोनी, अमेठी जिला2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अवैध ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
अमेठी में सड़क हादसों को रोकने के लिए प्रशासन ने अवैध ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। परिवहन आयुक्त और एसपी के निर्देश पर यातायात विभाग ने अभियान चलाया।
यातायात प्रभारी शोभनाथ राम ने जिले के अलग अलग इलाकों में विशेष अभियान चलाया। इस दौरान 45 अपंजीकृत ई-रिक्शा और टैक्सी का चालान किया गया। विभाग ने इन वाहनों पर 75 हजार रुपए का जुर्माना लगाया।

अवैध ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

अवैध ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई पिछले एक सप्ताह से चल रहे इस अभियान में अब तक करीब तीन सौ अवैध ई-रिक्शा वाहनों पर कार्रवाई की जा चुकी है। इस दौरान चार लाख रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला गया है। यातायात विभाग का कहना है कि अनधिकृत वाहनों पर कार्रवाई से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी और यातायात सुगम होगा।