Wednesday, April 30, 2025
Wednesday, April 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ आम जानता के लिए विश्राम गृह का उद्घाटन: नीरज बोरा...

लखनऊ आम जानता के लिए विश्राम गृह का उद्घाटन: नीरज बोरा बोले- अग्रवाल शिक्षा संस्था का कार्य सराहनी, सहयोग से ही समाज आगे बढ़ेगा – Lucknow News



लखनऊ गोमतीनगर स्थित अग्रवाल शिक्षा संस्थान द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्राम गृह का लोकार्पण डॉ. नीरज बोरा विधायक उत्तरी ने किया । सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल , राजेंद्र कुमार अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

.

मीडिया प्रभारी सुधीश गर्ग ने बताया कि आम जनता की सुविधा के लिए विश्राम गृह का निर्माण हुआ है। इसमें 13 कमरे, प्रत्येक के साथ अटैच वॉशरूम की सुविधा उपलब्ध है। भवन में लिफ्ट, हर फ्लोर पर वाटर कूलर , रसोईघर और एक बड़ा मैदान, जो विश्राम गृह से जुड़ा हुआ है। संस्थान द्वारा संचालित महाराजा अग्रसेन धर्मार्थ चिकित्सालय मात्र 20 रुपये में चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाती हैं। इसमें तीन दिनों की आवश्यक दवाइयाँ भी निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं। यह सेवा लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों के लिए बेहद लाभकारी है।

डॉक्टर नीरज बोरा ने कहा कि समाज के सभी लोग संस्था को बढ़ाने में सम्पूर्ण योगदान दे रहे है। संस्था के माध्यम से सैकड़ो लोग लाभ उठा रहे हैं। नवनिर्मित विश्राम भवन भी आम जनता की सुविधा के लिए बनाया गया है। हमारा प्रयास है कि आम जनता को स्वास्थ्य सुविधा समेत तमाम सेवाएं उपलब्ध कराई जाती है। हमारी सरकार समाज के हर वर्ग की सहायता कर रही है । लोगों का सहयोग ही हमारा लक्ष्य है। आगामी दिनों में संस्थान द्वारा एक विशेष कृत्रिम अंग (Artificial Limb) वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है । ये कार्य भी बेहद सराहनीय है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular