Saturday, April 19, 2025
Saturday, April 19, 2025
HomeराशिफलIPL 2025 : राहु और केतु के फेर में फंसा आईपीएल, रहस्यमयी...

IPL 2025 : राहु और केतु के फेर में फंसा आईपीएल, रहस्यमयी होंगे परिणाम ! इस नंबर वाले बड़े खिलाड़ी भी करेंगे संघर्ष


Last Updated:

IPL 2025 : आईपीएल 2025 का रोमांचक मुकाबला 22 मार्च से 25 मई तक चलेगा. राहू-केतु के प्रभाव से यह टूर्नामेंट रोचक और अप्रत्याशित होगा. 9 नंबर वाले खिलाड़ी संघर्ष के बाद फतेह हासिल कर सकते हैं.

राहू-केतु के फेर में IPL का रोमांचक विश्लेषण

IPL 2025 : क्रिकेट मुकाबले का सबसे बड़ा महाकुंभ आईपीएल होता है. इस मुकाबले में दुनिया भर के खिलाड़ी अलग-अलग फ्रेंचाइजी के साथ खेलते हैं. 22 मार्च 2025 को शुरू हुए इस रोमांचक मुकाबले का समापन कोलकाता में 25 मई 2025 को होगा. क्रिकेट प्रेमियों के मन में खिलाड़ियों और अलग-अलग टीमों के प्रति काफी एक्साइटमेंट है. दो माह से भी अधिक चलने वाली इस महा मुकाबले में कौन से खिलाड़ी चलेंगे और कौन सी टीम में टॉप 4 में पहुंचेंगे इसका आकलन कर पाना बहुत कठिन है.

राहू केतु के फेर में आईपीएल : 22 मार्च को शुरू हुए आईपीएल का मूलांक 4 बनता है और 25 में को यह महा मुकाबला खत्म होगा तो इसका मूलांक 7 बनता है. अंक 4 राहु को और अंक 7 केतु को रिप्रेजेंट करता है. शुरुआत और समापन राहु केतु के साथ इस महा मुकाबला को बहुत ही रोचक और रहस्यमई बना रहा है.

Money Attraction Tips : अपनी राशि के अनुसार पर्स में रखें एक चीज, अचानक से बरसने लगेगा पैसा! बन जाएंगे करोड़पति

अप्रत्याशित होंगे फैसले और नतीजे : इस आईपीएल के दौरान कई टीमों में इस तरह के फैसले लिए जाएंगे जिससे आम जनमानस अचंभित और आश्चर्यचकित रह जाएगा. कई बड़े मैच मामूली अंतर से जीते हारे जाएंगे और कई मैच छोटे स्कोर करके भी आसानी से जीत लिए जाएंगे.

9 नंबर वाले होंगे अचंभित : संजू सैमसन(9), रविचन्द्रन आश्विन(99), रोहित शर्मा(45), सूर्य कुमार यादव(63), तिलक वर्मा(72), इन सभी खिलाड़ियों की जर्सी का मूलांक 9 है.जिस भी खिलाड़ी की जर्सी का नंबर या नंबर का टोटल 9 हो रहा है वो सभी इस बार प्रभावित हो रहे हैं. अंक 9 मंगल का माना जाता है और साल 2025 का मूलांक भी 9 है. आईपीएल के प्रारम्भ और समापन का मूलांक 4 और 7 है. जो राहू एवं केतु का प्रतिनिधित्व करते हैं. राहू एवं केतु मंगल के शत्रु हैं.

अब नहीं होगा बार-बार वीजा रिजेक्शन, करें ये आसान ज्योतिष उपाय ! जल्द मिलेगा अप्रूवल

9 नंबर संघर्ष के बाद हासिल कर सकते हैं फतेह : ये सभी खिलाड़ी आईपीएल में अभी तक किसी न किसी तरह संघर्ष कर रहे हैं. जैसे टूर्नामेंट की शुरुआत में अचानक ही संजू सैमसन को कप्तानी से हटा देना, रोहित शर्मा जैसे बड़े प्लेयर को नियमित रूप से हटा कर इम्पैक्ट प्लेयर बना देना. तिलक वर्मा को बैटिंग करते से बीच में रिटायर करवा देना. आश्विन का प्रदर्शन भी आशा के अनुरूप नहीं.सूर्य कुमार यादव की अथक मेहनत भी नहीं दिला पा रही मुंबई इंडियन को जीत.

मूलांक और भाग्यांक 9 वाले भी कर रहे संघर्ष : चेन्नई सुपर किंग के बिस्फोटक बल्लेवाज शिवम दुवे जिनका भाग्यांक 9 है वह भी इस आईपीएल में फॉर्म के लिये लगातार संघर्ष कर रहे हैं.

homeastro

राहु और केतु के फेर में फंसा आईपीएल,इस नंबर वाले बड़े खिलाड़ी भी करेंगे संघर्ष



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular