Saturday, April 19, 2025
Saturday, April 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकुपोषित बच्चों के लिए बड़ी सौगात: लहरपुर सीएचसी में शुरू हुआ...

कुपोषित बच्चों के लिए बड़ी सौगात: लहरपुर सीएचसी में शुरू हुआ 10 बेड का पोषण पुनर्वास केंद्र, मां-बच्चों को मिलेगा विशेष ध्यान – Sitapur News


अभिषेक सिंह | सीतापुरकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

सीतापुर के लहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोषण पुनर्वास केंद्र की शुरुआत हो गई है।

सीतापुर के लहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोषण पुनर्वास केंद्र की शुरुआत हो गई है। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने संयुक्त रूप से इस मिनी एनआरसी का उद्घाटन किया।

यह केंद्र 0 से 5 वर्ष तक के गंभीर कुपोषित बच्चों के इलाज के लिए बनाया गया है। केंद्र में 10 बेड की सुविधा है। यहां बच्चों को भर्ती कर उपचार और पोषण युक्त आहार दिया जाएगा। बच्चों के साथ उनकी माताओं को भी पोषण संबंधी परामर्श और शिक्षा दी जाएगी।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केंद्र में स्टाफ की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। साथ ही गांजर क्षेत्र को इस सीएचसी से जोड़ा जाए। स्वच्छ पेयजल, बिजली की आपूर्ति, बाल चिकित्सा उपकरण और प्रशिक्षित स्टाफ की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों से रेफर किए गए बच्चों को यहां बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। आंगनवाड़ी केंद्रों से चयनित बच्चों की यहां विशेष देखभाल की जाएगी। इस केंद्र की शुरुआत जिले में कुपोषण रोकने की दिशा में एक अहम कदम है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular