चेन्नई3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को चेन्नई में AIADMK के साथ गठबंधन का ऐलान किया। उन्होंने कहा 2026 में तमिलनाडु विधानसभा चुनाव AIADMK प्रमुख एडप्पादी पलानीस्वामी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। सीटों का बंटवारा बाद में चर्चा के बाद तय किया जाएगा।
शाह ने कहा कि गठबंधन को लेकर AIADMK की कोई डिमांड या मांग नहीं है। पार्टी का NDA में शामिल होना दोनों के लिए ही बहुत उपयोगी है।
अगला चुनाव DMK सरकार के भ्रष्टाचार, दलितों पर, महिलाओं पर अत्याचार के आधार लड़ा जाएगा। लोग डीएमके से घोटालों पर जवाब मांग रहे हैं, चुनाव में इन मुद्दों पर वोट देंगे।
तमिलनाडु में 234 सीटें, शाह बोले- जरूरत पड़ी तो CMP भी होगा
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल के जवाब में शाह ने कहा कि कुछ मुद्दों पर एआईएडीएमके के अलग-अलग रुख हैं। लेकिन इस पर हम बैठकर चर्चा करेंगे, जरूरत पड़ी तो सीएमपी (कॉमन मिनिमम प्रोग्राम) भी होगा।
लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं मिली थी
2021 का विधानसभा चुनाव भी AIADMK और बीजेपी ने गठबंधन में लड़ा था। इसके बाद भाजपा और अन्नाद्रमुक ने 2024 का लोकसभा चुनाव अलग-अलग गठबंधन में लड़ा, लेकिन डीएमके उस चुनाव में भी जीत गई। इसे अन्नाद्रमुक और भाजपा के लिए झटका माना गया।
तमिलनाडु में लोकसभा की कुल 39 सीटें हैं। सत्ताधारी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) की अगुआई में INDIA गठबंधन ने सभी सीटों पर जीत दर्जकी है। डीएमके को 22, कांग्रेस को 9,सीपीआई, सीपीआई(एम) और VCK को 2-2 और MDMK और IUML को एक-एक सीट पर जीत मिली है।
पड़ोसी केंद्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी की भी एक सीट पर कांग्रेस की जीत ई है। AIADMK और भाजपा के नेतृत्व वाले NDA का खाता तक नहीं खुल सका।