Tuesday, May 6, 2025
Tuesday, May 6, 2025
Homeहरियाणाफतेहाबाद से हिसार जाएंगी रोडवेज की 100 बसें: PM नरेंद्र मोदी...

फतेहाबाद से हिसार जाएंगी रोडवेज की 100 बसें: PM नरेंद्र मोदी की सभा में BJP कार्यकर्ताओं को लेकर जाएंगी, रूटों पर होगी दिक्कत – Fatehabad (Haryana) News



हरियाणा के फतेहाबाद जिले से 14 अप्रैल को हिसार एयरपोर्ट के उद्घाटन पर होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होने के लिए रोडवेज की 100 बसें भेजी जाएंगी।

.

जिले से पांच हजार से अधिक बीजेपी कार्यकर्ताओं के हिसार जाने की संभावना है। पार्टी संगठन की ओर से विधानसभा वाइज संयोजक भी बनाए गए हैं। प्रमुख नेताओं को भी लोगों को ले जाने की जिम्मेदारी दी गई है।

40 फतेहाबाद, 35 टोहाना व 25 बसें रतिया से होंगी रवाना बीजेपी नेताओं की ओर से फतेहाबाद, भट्टू, भूना के लिए 40 और टोहाना, जाखल के लिए 35 बसों और रतिया विधानसभा क्षेत्र से 25 बसों को भेजे जाने की संभावना है। फतेहाबाद में पूर्व विधायक दुड़ाराम और टोहाना में पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली को संयोजक बनाया गया है। मंडल अध्यक्षों की ओर से हिसार जाने वालों की सूची तैयार की जा रही है।

पानी और खाने की भी रहेगी व्यवस्था भाजपा कार्यकर्ताओं के हिसार जाने के दौरान बसों में उनके पीने के लिए पानी की व्यवस्था रहेगी। साथ ही उन्हें खाने का पैकेट भी दिया जाएगा। सुबह 8.30 बजे तक फतेहाबाद से हिसार पहुंच कर पंडाल में स्थान ग्रहण करने का आह्वान किया गया है। इस हिसाब से सुबह 7.30 बजे तक रवानगी होने की संभावना है। बसों के अतिरिक्त प्रमुख नेता अपने पर्सनल व्हीकल्स लेकर भी जाएंगे।

रूटों पर आएगी यात्रियों को दिक्कत

फतेहाबाद डिपो के पास करीब 200 रोडवेज बसें हैं। ऐसे में 50 फीसदी बसों को हिसार भेजने से नियमित रूटों के यात्रियों को दिक्कत आएगी। हालांकि, 14 अप्रैल को डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती की सरकारी छुट्‌टी होने के कारण सामान्य दिनों की अपेक्षाकृत यात्रियों की संख्या कम रहेगी। मगर फिर भी जरूरी कार्यों के लिए बाजारों में आने वालों को परेशानी हो सकती है।

ट्रैफिक ब्रांच वाले कर रहे व्यवस्था: डीआई

फतेहाबाद डिपो के कार्य प्रबंधक विजय कुमार ने बताया कि ट्रैफिक ब्रांच की टीम बसों की मांग के अनुसार व्यवस्था कर रही है। उसी अनुरुप ड्राइवर कंडक्टरों की ड्यूटी लगाई जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular