मोकामा टाल क्षेत्र के चाराडीह में आयोजित तीन दिवसीय बाबा चौहरमल महोत्सव का समापन हुआ। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बाबा चौहरमल की पूजा-अर्चना की। उन्होंने प्रदेश की शांति के लिए प्रार्थना की।
.
पटना से कड़ी सुरक्षा के बीच चाराडीह पहुंचे चिराग पासवान को देखने के लिए लाखों समर्थक जुटे। भीड़ को संभालने के लिए उन्हें कार की छत पर चढ़कर अभिवादन करना पड़ा। चारों तरफ से हाथ हिलाकर उन्होंने जनता का अभिवादन स्वीकार किया।
बड़ी संख्या में जुटे लोग
जेड श्रेणी की सुरक्षा में तैनात कर्मियों को भीड़ को नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। कार्यक्रम में चिराग पासवान ने एक सभा को संबोधित किया। उन्होंने वहां स्थापित अपने पिता रामविलास पासवान की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
मंच पर पूर्व सांसद ब्रह्मदेव आनंद पासवान और भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता अनामिका पासवान भी मौजूद रहीं। वापसी में पटना जाते समय टाल क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर लोगों ने चिराग पासवान का स्वागत किया।